ट्रेवल डेस्क: फरवरी महीना पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करने के लिए बेहतरीन रहता है अगर आपने भी लंबे वक्त से पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बताया है तो क्यों ना समय निकालकर छोटी सी ट्रिप प्लान की जाए लेकिन अगर बजट आलो नहीं कर रहा है तो आज हम आपके लिए उन जगहों को लेकर आए हैं जो आप अपने जिम के हिसाब से एफर्ट कर एक्सप्लोर कर सकते हैं यह रोमांटिक होने के साथ ही परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है तो चलिए जानते हैं उन खास जगह के बारे में जहां आप अपने पार्टनर को स्पेशल और क्वालिटी टाइम दे सकते हैं।

 

 

जैसलमेर (Jaisalmer)

राजस्थान स्थित जैसलमेर फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है यह पार्टनर के साथ बेस्ट ट्रिप होगी अगर आप ऐतिहासिक चीजों को देखने में दिलचस्पी रहती हैं तो जैसलमेर का प्लान बना सकते हैं। यहां आप कैमल राइड, डेजर्ट सफारी और रात में बोनफायर का भी मजा उठा सकते हैं। जैसलमेर की ट्रिप आप 10 से 12000 के अंदर पूरी कर सकते हैं।

 

 

लैंसडाउन (Lansdowne)

अगर आप पहाड़ों पर जाना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं अफोर्ड कर पा रहे हैं तो उत्तराखंड स्थित लांस डाउन की ट्रिप प्लान करें यह एक हिल स्टेशन है जो बेहद खूबसूरत है आप यहां से देहरादून और पूरी भी घूम सकते हैं यह ट्रिप भी 10000 के अंदर पुरी की जा सकती है।

शिलांग (Shillong)

पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए नेचर डेफिनेशन ढूंढ रहे हैं तो शिलांग से बेस्ट कुछ नहीं है यहां पर आप रॉक म्यूजिक जंगल सफारी और स्ट्रीट फूड का लुक उठा सकते हैं इसके साथ ही शिलांग से 40 मिनट की दूरी पर उमियाम झील है जो कपल्स के बीच काफी फेमस है यहां पर आप लविंग वन के साथ रोमांटिक पल व्यतीत कर सकते हैं।

 

 

दीघा (Digha)

पश्चिम बंगाल स्थित दीघा भी कपल्स के लिए परफेक्ट प्लेस है अगर आप बीच पसंद करते हैं तो दीघा को जरुर विजिट करें फरवरी महीना इस जगह को देखने के लिए बेस्ट है। यहां पर आप कई वाटर एक्टिविटी का भी मजा उठा सकते हैं अगर आप पार्टनर के साथ चार से पांच दिनों के लिए आते हैं तो 20 से 25000 के अंदर आपकी पूरी कर लेंगे।

 

 

त्वांग (Tawang)
अरुणाचल प्रदेश स्थित त्वांग प्रकृति की गोद में वर्षा छोटा सा शहर है यहां पर आप फरवरी के महीने में जा सकते हैं प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह जगह स्वर्ग से काम नहीं है आप यहां असम की तेजपुर रेलवे स्टेशन से दो बार बस बदलकर पहुंच सकते हैं वही आप गुवाहाटी से फ्लाइट लेकर भी आ सकते हैं।