लाइफस्टाइल डेस्क। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों दर्द से कराह रही हैं। उन्होंने एक इवेंट के लिए आंखों के लैंस (Eye Lenses) वियर किये थे,जो अब उनके जी का जंजाल बन गए हैं। इतना ही नहीं हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें दिखना बंद हो गया और दर्द के मारे वह तड़प उठी। जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फैंस को दी है। इंस्टाग्राम पर दी जानकारी के अनुसार लेंस पहनने से उनका कॉर्निया डेमेज हो गया है,जिसे ठीक में 6-7 दिन का वक्त लगेगा। डॉक्टर ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधी हुई है। हालांकि उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने बताया कि वह 7-8 दिन में ठीक हो जाएंगी। गौर करें तो इस वक्त नेचुरल आंखों की जगह तरह-तरह के लेंस पहनने का चलन खूब तेजी से बढ़ रहा है,खासकर महिलाएं धड़ल्ले से लेंस वियर कर रही है। अगर आप भी आखों में लेंस लगाते वक्त सावधानी नहीं बरतती हैं तो जैस्मिन जैसी परेशानी से जूझ सकती हैं,तो चलिए जानते हैं लेंस लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आंखों में लेंस लगाते वक्त रखें इन चीजों का ध्यान

1) कॉन्टैक्ट लेंस यूज करने से पहले हैंडवॉश जरूर करना चाहिए। इसके बाद ही लगाने चाहिए ताकि हाथों के बैक्टरिया आंखों तक ना पहुंचे और उससे कोई इंफेक्शन ना हो। 

2) ड्राइविंग करते वक्त खासतौर पर बाइक चलाते समय वहीं स्वीमिंग करते हुए भी लेंस नहीं लगाने चाहिए। बाइक पर धूल के कण कॉर्निया को डैमेज कर सकते हैं वहीं पानी से लंबे वक्त तक लेंस लगाकर रहने से आंखों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। 

3) अगर कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं तो आंखों को रगड़ने से बचे। ऐसा करने से अंदरुनी हिस्से में चोट लग सकती हैं,इतना ही नहीं कॉर्निया भी डेमेज हो सकता है।अगर लेंस पहनने के बाद इरिटेशन हो रहा है तो बिना वक्त जाया किये इसे हटा दें। 

4) कई बार लेंस लगाते वक्त जमीन पर गिर जाता है और वहीं उठाकर लगा लेते हैं जो सबसे बड़े इंफेक्शन का कारण है। जमीन में कई तरह के कण होते हैं जो आंख को डैमेज कर सकते हैं। 

5) यदि लेंस कई महीने पुराना है तो भी आंखों में लगाने से बचना चाहिए,हर लेंस की एक्सपायरी डेट होती है। कोई 1 दिन कोई 3 दिन या फिर 6 महीने में खराब होते हैं।

ये भी पढ़ें- झील सी गहरी आंखों के नीचे हैं डार्क सर्कल ? दादी नानी के नुस्खे से दूर होगी प्रॉब्लम