Best Places to visit in June: गर्मी से ज्यादातर राज्यों की खराब है। पारा 45 डिग्री से ज्यादा है। ऐसे में आप ठंडी जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। हम आपको जून में घूमने वाले शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं।
Places to visit in June: मई-जून में गर्मी से बुरा हाल है। ज्यादातर राज्यों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए आप ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो ठंडी जगह पर जाने से बेहतर कुछ नहीं है। आपके लिए हम कुछ ऐस डेस्टिनेशन लेकर आए हैं जहां पर आपको गर्मी से निजात तो मिलेगी ही साथ ही एडवेंचर का भी पूरा लाभ मिलेगा। तो चलिए बिना देरी के जगहों के बारे में बता देते हैं।
1) जुब्बल में मिलेगा जन्नत जैसा नजारा (Jubbal himachal pradesh tourist places)
गर्मी से बचना है तो हिमाचल प्रदेस स्थित हिलस्टेशन (Himanchal Pradesh Hill Station) जुब्बल घूम सकते हैं। जून के महीनें में यहां का ठंडा मौसम दिल में बस जाएगा। ये शिमला से कुछ ही दूर पर स्थित है। जुब्बल में बड़ी संख्या में नेचल लवर्स आते हैं। जून के महीने में भी यहां स्वेटर पहनना पड़ता है। आप आसपास स्थित, चंद्रा नाहन लेक,कोटखाई जैसे प्लेस भी घूम सकते हैं।
2) निहारे मैक्लोडगंज की खूबसूरती (Best Places to visit in Mcleodganj)
धर्मशाला के कांगड़ा जिले में स्थित मैक्लोडगंज हसीन वादियों से भरा हुआ बेहद प्यारा हिलस्टेशन है। यहां पर कई मंदिर-मठ के दर्शन करते हैं। वहीं आसमान से छूते पहाड़ों का नजारा देखने लायक होता है। इस हिल स्टेशन को घूमना ज्यादा महंगा भी नहीं है। आप 10-20 हजार में हिलस्टेशन घूम सकते हैं। अगर मैक्लोडगंज की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो डल झील, नड्डी व्यू प्वाइंट का मजा उठाना बिल्कुल ना भूलें।
3) चौखुटिया में बस जाएगा दिल (Places to visit in Chaukhutia)
अगर भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनानी है तो नैनीताल से 110 किलोमीटर दूर चौखुटिया पहुंच जाए। यहां से हसीन वादियों का नजारा देखते बनता है। वहीं पहाड़ों के बीच घास के मैदान खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। जून से जुलाई के बीच इसे विजिट करने का सबसे अच्छा मौका रहता है। आप आसपास स्थित, तारगताल लेक, बोरगांव और कालीगार एक्सप्लोर करें।
4) नाको की सुंदरता के आगे कुछ नहीं शिमला-मनाली (Best Places to Visit in Nako)
अगर स्पीति वैली जैसा मना हिमाचल में उठाना है आप नाको जा सकते हैं। समुद्र तल से 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर नाको चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां से दूर-दूर तक बर्फ से ढंकी पहाड़ियां नजर आती है। जिसकी चमक के आगे स्पीति वैली भी फींकी पड़ जाती है। अगर नाको आते हैं तो नाको झील, नाको गांव जैसे शानदार प्लेस जरूर विजट करें।
5) जून में बनाएं उत्तराखंड के श्रीनगर का प्लान (Places to visit in Srinagar)
श्रीनगर केवल जम्मू-कश्मीर में नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी स्थित है। यहां का नजारा स्वर्ग से कम नही है। वैसे कश्मीर स्थित श्रीनगर तो हर कोई जाना चाहता है लेकिन लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं तो देवभूमि के गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर से बेहतर कुछ नहीं है। जून-जुलाई का महीना घूमने के लिए बेस्ट है। गर्मी के मौसम में भी यहां के लोग स्वेटर पहनते हैं।
ये भी पढ़ें- मानसून से हो जाएगा प्यार, जब एक्सप्लोर करेंगे केरल के 5 शानदार डेस्टिनेशन
Last Updated May 28, 2024, 12:26 PM IST