Akshay Tritiya 2024: कल 10 मई को देशभर में अक्षय तृतीया 2024 का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग विभिन्न उपाय करते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया में घर की बरक्कत चाहते हैं तो खास दिन घर में कुछ पौधे लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। ज्योतिषविदों की मानें तो अक्षय तृतीया के दिन घर में कुछ पौधे समृद्धि को बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं। 

1. अनार का पेड़

अगर आपके घर के प्रवेश द्वार में स्पेस है तो अनार का पौधा जरूर लगाएं। लक्ष्मी जी को अनार बेहद प्रिय है।अक्षय तृतीया में दक्षिण पूर्व दिशा में अनार का पेड़ लगाने से आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी। 

2. क्रासुला का पौधा

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में क्रासुला का पौधा ( crassula-plant) लगाने से धन की कमी नहीं होती है। आप अक्षय तृतीया में क्रासुला का पौधा लगा घर पॉजिटिविटी को भी बढ़ा सकते हैं। 

3. अक्षय तृतीया में लगाएं मनी प्लांट

अक्षय तृतीया के दिन आप घर में मनी प्लांट का पौधा ला सकते हैं। मनी प्लांट बहुत आसानी से लगने वाला पौधा है। आप पानी या फिर मिट्टी में इस पौधे को लगा सकते हैं। घर के दक्षिण पूर्व दिशा की ओर पेड़ लगाने से आपको बरक्कत मिलेगी। 

4. घर में लगाएं दूब का पौधा

आपने गणपति बप्पा को दूब जरूर चढ़ाई होगी। अगर आप घर में अक्षय तृतीया के दिन दूब लगाते हैं तो घर में धन बढ़ता रहेगा। दूब का पौधा घर के माहौल को शांत बनाता है। 

5. अक्षय तृतीया में बांस का पौधा

आप घर में बांस का पौधा भी ला सकते हैं। नर्सरी में आपको आसानी से छोटे बांस के पौधे मिल जाएंगे। इसे आप घर के अंदर या फिर बागवानी में लगा सकते हैं। 

लाइफ़स्टाइल की अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें