Mahashivratri Upvas Vidhi: फागुन मास की अपेक्षा पक्ष की चतुर्दशी इस बार 8 मार्च को पड़ रही है। इस दिन भक्तों के प्रिय बाबा भोले और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) की तैयारी शुरू हो गई है। अगर आप भी पावन दिन पर व्रत रखने का सोच रहे हैं तो कुछ विशेष नियम और सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो व्रत का फल मिलना मुश्किल है। तो जानते हैं शिवरात्रि के मौके पर उपवास रखने की विधि।

महाशिवरात्रि पूजा के शुभ मुहूर्त (mahashivratri shubh muhurat 2024)

महाशिवरात्रि के मौके पर रात में पूजा करने का विधान है। ज्यादातर लोग दिन में ही पूजा अर्चना करते हैं। अगर  8 मार्च को दिन में पूजा कर रहे हैं तो सुबह 8:14 से लेकर 9:42 तक पूजा कर सकते हैं। वहीं अभिजीत मुहूर्त यानी दोपहर में 12:15 से 1:00 तक है और शाम को 5:01 से 6:30 तक पूजा अर्चना की जा सकती है।

महाशिवरात्रि पूजा विधि (maha shivratri par pooja kaise karen) 

महाशिवरात्रि पर कोई भी व्रत रख सकता है लेकिन उपवास रखने से पहले कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर व्रत रख रहे हैं तो जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा-अनुष्ठान करके मंदिर जाएं। शिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पर जल चढ़ाना बिल्कुल ना भूलें। शिवलिंग पर शमी, कनेर ,धतूरे और चमेली के फूल अर्पित करें। माना जाता है शिवजी को यह फूल बेहद प्रिय हैं।

महाशिवरात्रि का व्रत कैसे रखें (mahashivratri fasting rules 2024) 

महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले लोगों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्हें एक दिन के लिए सात्विक जीवन शैली अपनानी चाहिए और मीट मछली प्याज लहसुन लड़ाई झगड़ा या फिर गाली गलौज से भी दूर रहना चाहिए। इस दिन नाखून काटना बाल कटवाना भी अशुभ माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिव का जाप जरुर करें भगवान को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक या रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं। गर्भवती महिलाएं वृद्ध या फिर  जो लोग व्रत रखने में असमर्थ है वह शाकाहारी भोजन का सेवन कर व्रत रख सकते हैं। महाशिवरात्रि के दिन सूर्यास्त के बाद कुछ नहीं खाना चाहिए हालांकि गर्भवती महिलाएं फलहार का सेवन कर सकती हैं।

महाशिवरात्रि पर बिल्कुल भी ना करें यह गलतियां (what to do or don't do on mahashivratri) 

1) महाशिवरात्रि पर काले कपड़े पहनने से बचें। यह बेहद अशुभ माना जाता है साथ ही शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला प्रसाद भी न ग्रहण करें मान्यता है ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है।

2) पूजा करते वक्त शिवलिंग पर कभी भी कुमकुम का तिलक नहीं लगना चाहिए क्योंकि शंकर जी को प्रसन्न करने के लिए चंदन का टीका लगाया जाता है और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए कुमकुम का टीका लगा सकते हैं।

3) शिवलिंग पर कभी भी भूल कर भी टूटे हुए अक्षत नहीं चढ़ाने चाहिए। यह बेहद गलत माना जाता है और मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी नाराज हो सकते हैं। शिवरात्रि का व्रत सुबह शुरू होता है और अगली सुबह तक रहता है इसलिए व्रती को फल- दूध ही ग्रहण करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महादेव को प्रिय भस्म,महाशिवरात्रि पर घर पर यूं ऐसे करें तैयार