माइग्रेन एक ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत सर के आधे हिस्से से होती है और धीरे-धीरे यह दर्द पूरे सिर में फैल जाता है और सर में भयंकर दर्द होता है जिसके कारण जी मिचलाता है और उल्टी होती है। पेन किलर खाने से यह दर्द आधे घंटे में खत्म हो जाता है लेकिन पेन किलर शरीर के लिए नुकसानदेह है इसलिए माइग्रेन का इलाज अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट से कराना चाहिए।
हेल्थ डेस्क। माइग्रेन (Migraine Pain)एक ऐसा सिर दर्द है जो कभी भी शुरू हो जाता है। इसे अधकपारी भी कहते हैं। इसकी पहचान यह है कि सिर के आधे हिस्से में यह दर्द होता है। इसकी वजह से कुछ लोगों का जी मिचलाता है,उल्टी आती है। माइग्रेन का दर्द इतना खतरनाक होता है कि आपको काम करने में दिक्कत होने लगती है । इसका अटैक कभी-कभी पूरा दिन रहता है। चलिए जानते हैं माइग्रेन के कारण और इलाज के बारे में।
माइग्रेन का कारण (Reason Of Migraine pain)
माइग्रेन के बहुत सारे कारण हो सकते हैं इनमें एक सबसे बड़ा कारण है जेनेटिक जो पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होते हैं। दूसरा है भूख बहुत तेज लगने पर या पेट खाली रहने पर यह दर्द होता है। अधिक समय तक मोबाइल लैपटॉप पर काम करने से यह दर्द होता है। सर्दियों के दिन में ठंड से सुबह उठते ही यह दर्द शुरू हो जाता है, कुछ लोगों को लाइट से परेशानी होती है। और ज्यादा लाइट में माइग्रेन शुरू हो जाता है। कुछ लोगों को गर्मी में बहुत ज्यादा माइग्रेन होता है। हार्मोनल चेंज से भी माइग्रेन होता है। परिवार में अगर कोई भी माइग्रेन का पेशेंट है तो मेडिकल हिस्ट्री के कारण यह बीमारी जनरेशन वाइज़ ट्रांसफर होती है।
माइग्रेन के लक्षण (Symptoms of Migraine)
शुरुआत में जी मिचलाता है। कभी-कभी उल्टी होती है सिर में हल्का-हल्का दर्द शुरू होता है और अचानक खत्म हो जाता है।माइग्रेन (Migraine Attack) का दर्द सिर के आधे हिस्से से शुरू होता है और धीरे-धीरे पूरे सर में यह दर्द करने लगता है। पेन किलर (Pain Killer in Migraine) खाने से यह दर्द आधे घंटे में खत्म हो जाता है लेकिन कभी-कभी यह दर्द तीन दिन तक भी बना रहता है। माइग्रेन से कुछ लोगों को चक्कर भी आता है और खाने की इच्छा खत्म हो जाती है।
माइग्रेन का इलाज (How to cure Migraine)
अगर आपको माइग्रेन है तो फौरन न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें। तत्काल माइग्रेन के पेन से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत सी दवाई मिलती हैं लेकिन पेन किलर जितनी तेज असर करती है उतना ही शरीर के लिए भी नुकसानदेह होती है। इसलिए माइग्रेन का उपचार जल्दबाजी में नहीं आराम से अच्छे डॉक्टर से राय मशवरा लेकर करना चाहिए। कुछ लोगों का दावा है की होम्योपैथिक और आयुर्वेद में माइग्रेन को जड़ से खत्म करने की दवाई मौजूद होती हैं जिसे तीन या चार महीने के कोर्स के साथ खत्म किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
गर्मी में रहेंगी चुस्त दुरुस्त और तंदुरुस्त, बस डाइट में शामिल करें हेल्दी फ़ूड...
Last Updated Jun 8, 2024, 12:52 PM IST