Anant Ambani Weight Loss Transformation: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी बचपन की दोस्त राधिका अंबानी से शादी रचाने वाले हैं। दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी जबकि प्री-वेडिंग 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होंगे। जिसमें कई VVIP गेस्ट शिरकत करेंगे। एक तरफ राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन का इंतजार हर किसी को है तो दूसरी तरफ अनंत अंबानी के बढ़े हुए वजन को लेकर भी बातें हो रही हैं। जब उन्होंने एक बार कड़ी मेहनत करके वजन घटा लिया तो उनका वजन कैसे बढ़ गया। ऐसे में ये भी सवाल है कि क्या उन्होंने वजन कम करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था?

अनंत अंबानी ने घटाया 108 किलो वजन (anant ambani weight loss) 

नीता अंबानी ने 2018 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अनंत अंबानी ने बिना किस दवाइयों और सर्जरी के वजन घटाया था। उन्होंने 18 महीने वजन कम करने के लिए खूब मेहनत की थी। पहले अनंत का वजन 208 किलो था जो बाद में उन्होंने 100 किलो कर लिया था। अनंत ने कड़ी डाइट फॉलो की थी। उन्होंने 18 महीने तक जंकफूड को हाथ भी नहीं लगाया था। अनंत 6-7 घंटे वर्कआउट करते थे। रोज 21 किलोमीटर की वॉक और योगा भी करते थे। वेट लॉस के लिए अनंत स्ट्रिक्ट ट्रेनिंग रुटीन फॉलो करते थे। खाने में बस वह 1200-1300 कैलोरी ले रहे थे। जिसकी वजह से वह वजन घटाने में कामयाब हो पाए लेकिन अनंत अंबानी की ये मेहनत ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाई। 

इस बीमारी के कारण बढ़ा अनंत अंबानी का वजन

नीता अंबानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था अनंत अंबानी को क्रॉनिक अस्थमा है। जिसके चलते उन्हें हाई डोजेस की दवाईयों के साथ स्टोरॉयड लेने पड़ते थे। जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया और उन्हें मोटापे की शिकायत हो गई। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दवाई के अलावा अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी मोटापा बढ़ने का कारण हो सकती है। जिस वजह से 108 किलो वजन कम करने के बाद भी अनंत अंबानी का वेट दोबारा बढ़ गया। 

ये भी पढ़ें- भक्ति मोदी का क्या है ईशा अंबानी से कनेक्शन, एंटीलिया में हो चुका है इनकी शादी का सेलिब्रेशन...