Ice Cube For sunburn: तेज धूप की किरणें, पसीना और स्किन टैनिंग के कारण इन दिनों हर कोई परेशान है। गर्मियों में त्वचा की सुरक्षा के लिए सिर्फ हेल्दी डाइट ही पर्याप्त नहीं होती है। चेहरे को फ्लालेस बनाने और उसे सनबर्न से बचाने के लिए आप घर में बनें आइस क्यूब की मदद ले सकते हैं। जानते हैं हेल्दी स्किन के लिए आइस क्यूब कैसे बनाए जा सकते हैं।  

ग्रीन टी आइस क्यूब (Green Tea Ice Cubes)

ग्रीन टी का सेवन केवल शरीर के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है बल्कि इससे स्किन हेल्थ को भी फायदा पहुंचता है। ग्रीन टी आइस क्यूब की मदद से चेहरे की त्वचा की इंफ्लामेशन कम की जा सकती है। साथ ही एक्ने, खुले हुए पोर्स भी बंद हो जाते हैं। जानिए कैसे घर में ग्रीन टी आइस क्यूब बना सकते हैं।

  • सबसे पहले एक ग्लास पानी को उबाले। अब उसमें 2 ग्रीन टी बैग डाल दें। 
  • करीब 5 से 10 मिनट बाद गैस बंद कर दें और टी बैग भी हटा दें।
  • पानी ठंडा होने पर आइस ट्रे में डाल फ्रीजर में रख दें। एक से दो घंटे में ग्रीन आइस क्यूब तैयार हो जाएंगे।
  • अब आप आइस क्यूब को त्वचा में लगा सकते हैं। चेहरे में आइस क्लूब सर्कुलर मोशन में लगाएं।

नोट- ग्रीन टी आइस क्यूब को त्वचा में लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आपकी त्वचा को ग्रीन टी एलर्जी होगी तो इसका पता चल जाएगा। अगर एलर्जी है तो ग्रीन टी आइस क्यूब इस्तेमाल न करें।

एलोवेरा आइस क्यूब (Aloe Vera Ice Cube)

गर्मियों में एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ ही स्वस्थ्य भी रखता है। अगर आपके घर में एलोवेरा का पेड़ है तो आप उसका इस्तेमाल कर एलोवेरा आइस क्यूब बनाने में कर सकते हैं। एलोवेरा आइस क्यूब का इस्तेमाल त्वचा में करने से सनबर्न ठीक होता है और साथ ही त्वचा की जलन भी खत्म हो जाती है।

  • एलोवेरा की पत्तियों को काटकर एलोवेरा जैल निकाल लें। करीब दो चम्मत एलोवेरा जेल को कटोरी में डाले
  • अब जैले में गुलाब जल डाले ताकि जैल लिक्विड बन जाए। आप चाहे तो मिश्रण में विटामिन ई की कैप्सूल भी मिला सकते हैं।
  • अब आईसट्रे में लिक्विड डाल दें और दो घंटे बाद आइसक्यूब को निकाल लें।
  • एलोवेरा आइस क्यूब को चेहरे में दिन में दो बार लगाएं। ऐसा करने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ ही सनबर्न भी ठीक हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें:10वीं टॉपर प्राची निगम का हुआ मेकओवर, आप भी इन घरेलू तरीकों से चेहरे के बाल आसानी से कर सकते हैं गायब