ट्रेवल डेस्क। मानसून (Monsoon in India)किसे नहीं अच्छा लगता है।  तपती गर्मी के मौसम में बारिश की एक बूंद प्यासे को रेगिस्तान में पानी की तरह महसूस करती है। हम हमारे देश में बारिश का एक अलग ही मजा है।  बरसात की बूंद के साथ घर में चाय पकौड़े बनने लगते हैं, लोग छत और बालकनियों से बरसात का मजा लेते हैं, कुछ लोग तो सड़क पर घूम कर बारिश का आनंद लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो मानसून में निकल जाते हैं टूर पर। अगर आप भी मानसून का मजा दोगुना करने के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 4 जगह( Places to visit in Monsoon) सजेस्ट करेंगे जहां आप मानसून का मजा आजीवन याद रखेंगे।

चेरापूंजी

चेरापूंजी दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला शहर है। अगर आपको बारिश से प्यार है तो चेरापूंजी आपके लिए जन्नत से कम नहीं है। कुदरत के खूबसूरत और अजीबो गरीब नजारे आपके यहां देखने को मिलेंगे । यहां पेड़ों से स्वयं बने हुए डबल डेकर पुल (Self Made Double Decker)आपके लिए एक अजूबा हो सकता है जो शायद आपने पहले कभी ना देखा हो। इसके अलावा यहां की चाय पीना बिल्कुल भी ना भूले। अगर आप ट्रैकिंग (Trekking In Cherrapunji) के शौकीन है तो चेरापूंजी आपके लिए बेस्ट है।

लोनावाला

लोनावाला एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन (Lonavala Hill Station)  है जो महाराष्ट्र में है। सुंदर पर्वत श्रृंखलाएं, हरे मैदान, झरने, साफ वातावरण, हवा की आवाज यह सब कुछ आपको लोनावाला में मिलेगी। अगर आप नेचर लवर हैं तो लोनावाला की हसीन वादियों में आपका दिल मोहब्बत कर बैठेगा। शोर शराबे से दूर लोनावाला की खूबसूरती मानसून में बढ़ जाती है। लोनावला में आप टाइगर पॉइंट (Tiger Point Lonavala) से शहर का सुंदर नजारा देख सकते हैं।  यहां से तुंगरली झील बहुत सुंदर नजर आती है।

वायनाड

केरल में बसा वायानाड जन्नत से काम नहीं है। मानसून की खूबसूरती को महसूस करना है तो वायानाड हिंदुस्तान की सबसे प्यारी जगह है वायनाड में मानसून में मानसून उत्सव का भी आयोजन होता है। बरसात की बूंद में वायानाड के हरे भरे चाय के बागान (Tea Farm Wayanad) अपनी सुंदरता के चरम पर होते हैं। ट्रैकिंग लवर के लिए वायानाड बेस्ट जगह है इसलिए मानसून में एक बार  वायानाड जरूर एक्सप्लोर करें।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हनीमून डेस्टिनेशन (Darjeeling Honeymoon Destination) कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानसून में घूमने के लिए दार्जिलिंग देश की खूबसूरत जगह में से एक कहा जाता है। यहां भी आपको चाय के बागान, पहाड़ियों, टॉय ट्रेन हरी-भरी घटिया देखने को मिलेंगे। मानसून का मजा आप टॉय ट्रेन में बैठकर भी ले सकते हैं। इसके साथ ही दार्जिलिंग में चाय बिल्कुल नहीं मिस करना है क्योंकि चाय प्रेमियों के लिए दार्जिलिंग स्वर्ग है।

ये भी पढ़ें

मानसून में टॉय ट्रेन से जाएं इस हिल स्टेशन, कम खर्चे में शिमला जैसा मिलेगा मज़ा...