रक्षाबंधन का त्यौहार (raksha bandhan 2023) कई मायनों में खास होता है। आप भी रक्षाबंधन की तैयारियों में बिजी हैं और भाई के लिए गिफ्ट्स से ( raksha bandhan gifts for brother) लेकर रक्षाबंधन की पूजा की थाल की तैयारी कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। थाली सजाते वक्त थोड़ी सी लापरवाही अशुभ साबित हो सकती है।
लाइफस्टाइल डेस्क। रक्षाबंधन का त्यौहार (raksha bandhan 2023) कई मायनों में खास होता है। हजारों किलोमीटर की दूर तय कर भाई अपनी से राखी बंधवाने आता है या फिर बहन राखी बांधने जाती है। दोनों के प्यार को दर्शाने वाला ये पर्व हिंदू धर्म में खास मायने रखता है। ऐसे में आप भी रक्षाबंधन की तैयारियों में बिजी हैं और भाई के लिए गिफ्ट्स से ( raksha bandhan gifts for brother) लेकर रक्षाबंधन की पूजा की थाल की तैयारी कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। थाली सजाते वक्त थोड़ी सी लापरवाही अशुभ साबित हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे थाली और राखी बांधने का सही तरीका क्या है।
कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन ? (raksha bandhan kab hai)
मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दौरान सही राखी बांधना जरुरी है। अन्यथा इसके बिना रक्षाबंधन अधूरा है। दरअसल, इस बार राखी के त्यौहार पर भद्रा का साया है। राखी का पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा।
राखी बांधते समय इन बातों का रखें ख्याल
1) भगवान को बांधे राखी
सबसे पहले राखी भगवान को बांधनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
2) राखी बांधने से पहले भाई की करें आरती
राखीं बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं फिर आरती करें और आखिर में रक्षासूत्र यानी राखी बांधे।
3) राखी की थाली में ये चीजें अवश्य रखें
राखी की थाली में रोली, अक्षत, दीपक, मिठाई, राखी और चंदन को जरुर रखें।
4) इस तरह की राखियों से बनाएं दूरी
राखी टूटी नहीं होनी चाहिए। काले और नीले रंग की राखी लेने से परहेज करें। प्लास्टिक और अशुभ चिन्हों वाली राखी भी न खरीदें।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: सिंपल लुक में दिखें अट्रैक्टिव, ट्राय करें रश्मिका मंदाना के ये लुक
Last Updated Aug 29, 2023, 11:54 AM IST