ई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) पास आ गया है। बहने भाइयों के लिए गिफ्ट्स देख रही हैं। ( Best Rakshabandhan Gifts) आज हम आपको उनको गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जिसपर केवल 100 रुपए खर्च कर (Rakshabandhan gifts under rs 100) Eh बचपन की यादों को ताजा कर सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क। भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) पास आ गया है। एक तरफ भाई अपनी बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर गिफ्ट्स देने की तैयारियाों में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर बहनें भी अपने भाइयों को सरप्राइस करने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके ढूंढ रही हैं। अगर हर साल अपने भाई को महंगा गिफ्ट (Rakshabandhan Gifts) देती हैं और इस बार कुछ अलग ट्राय करने की सोच रही हैं तो आप केवल कुछ पैसे खर्च कर अपने भाई को स्पेशल फील करवा सकती हैं। आज हम आपको उनको गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जिसपर केवल 100 रुपए खर्च कर (Rakshabandhan gifts under rs 100) बचपन की यादों को ताजा कर सकती हैं।
Rakshabandhan gifts under 100
1) Coupon Book
आप अपने भाई के लिए Coupon Book तैयार सकती हैं। जिसमें आप ये बता सकती हैं कि आप उसके लिए क्या-क्या कर सकती हैं। जैसे उसका फेवरेट खाना बनाना, साथ में वत्त बिताना और साथ घूमने जैसे कई प्लान आप उसे दे सकती हैं और भाई की पसंद की एकॉर्डिंग आप वो सकती हैं।
2) Memory Scrapbook
भाई को गिफ्ट देने के लिए Memory Scrapbook भी अच्छा ऑप्शन है। आप बचपन से लेकर अपनी और भाई फोटों को कंपाइल कर सकती हैं। ये गिफ्ट इमोशन का इजहार करने का बेस्ट ऑप्शन है।
3) DIY Gift
अगर आप कुछ डिफरेंट गिफ्ट देना चाहती हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी से मेहनत करनी पड़ेगी। DIA गिफ्ट्स इसके लिए बेस्ट हैं। जैसे आपके भाई को फ्लांट पसंद हैं तो आप कई उन्हें कुछ क्रिएटीविटी कर अच्छे प्लान्ट गिफ्ट कर सकती हैं।
4) Customized Treats
आपके भाई को मीठा पसंद है तो आप कुकीज और ब्राउनी बना सकती हैं। अगर उन्हें कुछ और पसंद हैं तो थोड़ा सा वक्त निकालकर आप कुछ दूसरी चीजें भी ट्राय कर सकती हैं।
5) Handmade Personalized Card
हैंडमेंड कार्ड सुनने में छोटा से लगता है लेकिन इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है। इसलिए आप हेंडमेड कार्ड बनाकर अपने भाई को गिफ्ट्स कर सकती हैं।
Last Updated Aug 25, 2023, 3:09 PM IST