ट्रैवल डेस्क। पहाड़ियों जगहों में गर्मियों में टूरिस्ट अन्य मौसम के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाते हैं। गर्म से दूर ठंडक भरी जगह पर थोड़ा वक्त बिताने का मन हर किसी का करता है। अप्रैल के मध्य में ही कई राज्यों में पारा 40 के बार पहुंच गया है,ऐसे में अगर आप भी शिमला-मनाली या फिर उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में जाने की सोच रहे हैं तो इस बार क्यों ना प्लान बदला जाए। यहां पर भीड़ भी ज्यादा होती है और छुट्टिया-छुट्टिया नहीं लगतीं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं जहां जाना स्वर्ग से कम नहीं है। आप आराम से वक्त बिताने के साथ हरे-भरे चाय-बगानो को देख सकते हैं और गर्मियों में भी यहां कोहरा-धुंध छाई रहती है। ये जगह कोई और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल स्थित दार्जिलिंग (Darjeeling) है। ये प्लेस गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है। वैसे तो यहां का मौसम सालभर सुहाना रहता है लेकिन आप गर्मी के मौसम में इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

गर्मियों में करें दार्जिलिंग की सैर (Darjeeling Trip in Summer)

दार्जिलिंग में आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तरह पहाड़ों का मजा उठा सकते हैं। इसे पहाड़ियों की रानी कहा जाता है। यहां से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा को देखने का नजारा कुछ और है। ये शातिंपूर्ण होने के साथ प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है जिस वजह ये हर साल लाखों पर्यटक दार्जिंलिंग आना पसंद करते हैं। आप भी गर्मी से निजात पाने के लिए दार्जिलिंग की सैर कर सकते हैं। वहीं दार्जिनिंग में घूमने की जगह भी बहुत अच्छी हैं (Best Place to Visit in Darjeeling) जो ट्रिप को और यादगार बना देगी। 

1) दार्जिलिंग का फेमस रॉक गार्डन (Rock garden)

दार्जिलिंग जा रहे हैं तो रॉक गार्डन जाना बिल्कुल ना भूलें। ये बेहद खूबसूरत जगह हैं जहां से आप बालसान घाटी को निहार सकते हैं। यहां पर बोटिंग एक्टिविटी भी है। वहीं दार्जिलिंग की खूबसूरती को निहारना है तो इस पिकनिक स्पॉट पर पार्टनर के साथ वक्त बिता सकते हैं।

 

2) दिल में बज जाएगा दार्जिलिंग का विक्टोरिया फॉल्स (victoria falls darjeeling)

विक्टोरिया फॉल्स को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। ये दार्जिलिंग का सबसे ऊंचा झरना है 90 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। गिरते पानी की आवाज मंत्रमुग्ध कर देगी। वहीं यंहा पर बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। 

3) नाइटेंगल पार्क से दिखेगा सुंदर नजारा (nightingale park darjeeling)

दार्जिलिंग जा रहे हैं तो नाइटेंगल पार्क जाना भी ना भूलें। यहां से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी पर्वत चोटी कंचनजंगा का शानदार नजारा दिखता है। अगर नेचर लवर हैं तो ये जगह आपको पसंद आएगी।

4) टाइगर हिल (Tiger Hills Darjeeling)

टाइगल हिल दार्जिलिंग का सबसे ऊंची जगह है। ये समुद्र तल से लगभग 2555 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां से कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट की चोटियों को निहार सकते हैं। इस व्यू प्वाइंट से सनराइज देखने का मजा ही कुछ और है। 

5) दार्जिलिंग के फेमस फूड (Darjeeling Famous Food)

दार्जिलिंग जितना खूबसूरती के लिए फेमस हैं उतना ही लजीज व्यंजनों के लिए भी। यहां पर कई सारे स्ट्रीट फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। अगर दार्जिलिंग ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आलू दम, थुकपा,चुरपी,सेल रोटी और फेमस शाफले का मजा उठाना बिल्कुल ना भूलें। 

ट्रैवल-लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए एक्सप्लोर करें मायमेशन का पेज