ट्रेवल डेस्क। जब भी खूबसूरती की बात आती है तो भारत का नाम जरुर लिया जाता है। यहां पर ऐसे ही कई जगह मौजूद है जो इस दुनिया से अलग बनाती हैं और देश की खूबसूरती में चार चांद भी लगती है। भारत में लगभग हर साल 2 करोड़ से भी ज्यादा विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में आप भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रति दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं। टूरिस्ट प्लेस के साथ होटल भी भारत की आन बान शान है। यहां पर ऐसे ही कई लग्जरी होटल मौजूद (Luxury Hotels in India) है जो दुनिया में कहीं नहीं मिलेंगे। आज आपको देश के पांच सबसे महंगे होटल के बारे में बताते हैं जो अपनी संस्कृति और ट्रेडिशनल को लेकर सैलानियों के बीच फेमस है। 

1) रामबाग पैलेस जयपुर (Rambagh Palace - Jaipur) 

राजस्थान की बात आए और शाही ट्रेडीशन की बात ना हो तो यह हो नहीं सकताष भारत के सबसे महंगे होटल में‌ जयपुर स्थित रामबाग पैलेस भी शुमार है जो अपनी शाही चीजों के लिए पर्यटकों के बीच फेमस है। यहां पर आलीशान मेहमान नवाजी के साथ शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इसे 1835 में बनाया गया था हालांकि बाद में इसे होटल में तब्दील कर दिया गया। खासियत की बात करें तो  रामबाग पैलेस में 38 से ज्यादा सुईट हैं जो किसी खूबसूरत सपने से काम नहीं है। यहां का एक रात का किराया 44000 से शुरू होकर चार से ₹500000 तक जाता है। 

2)  ताज लेक पैलेस उदयपुर (Taj Lake Palace, Udaipur) 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान के उदयपुर स्थित ताज लेक पैलेस  है। यह होटल पिछोला झील के बीचों बीच स्थित है। जहां पर पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।  नदी और अरावली पहाड़ियों का नजारा होटल से बेहद शानदार नजर आता है। अगर आप भी यहां नाइट स्टे का सपना देख रहे हैं तो एक रात के लिए लगभग 5 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 

3) ताज फलकनुमा पैलेस हैदराबाद (Taj Falaknuma Palace,Hyderabad) 

निजामों के शहर हैदराबाद में स्थित ताज फलकनुमा पैलेस किसी महल से काम नहीं है। यह फेमस टूरिस्ट स्पॉट चारमीनार (Charminar) से केवल 5 किलोमीटर दूर है। इस महल का निर्माण 1893 में किया गया था और यह लगभग 2010 से ताज होटल ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ है। खासियच की बात करें तो इस पैलेस में 70 से ज्यादा कमरे और 10 लग्जरी सुइट है। इस पैलेस में रुकने का खर्च बड़े-बड़े लखपति ही उठा सकते हैं ताज फलक तुम्हें पैलेस का किराया एक रात का लगभग 6 लाख रुपए है।

4) जयपुर स्थित राज पैलेस (The Raj Palace by Small Luxury Hotels of The World) 

राज पैलेस जयपुर का सबसे पुराने महलों में एक हैं।  जिसे 1727 में बनाया गया था और इसे 1996 में लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया गया। इस होटल में लगभग 72 से ज्यादा कमरे और कई लग्जरी सुइट हैं। किराए को देखें तो राज पैलेस में प्रेसीडेंशियल सुइट का एक रात का किराया लगभग 15 लाख रुपए है। यहां पर प्राइवेट पूल, लाइब्रेरी, स्पा जैसे सुविधाएं  कस्टमर का मन मोह लेते हैं। 

5) द ओबेरॉय उदय विलास, उदयपुर (The Oberoi Udaivilas, Udaipur)

झीलों की नगरी उदयपुर रोमांटिक डेस्टिनेशन है। यहां स्थित द ओबेरॉय उदय विलास पैलेस सैलानियों के बीच काफी फेमस है। यह दुनिया की सबसे महंगे होटल में गिना जाता है। उदय विलास शाही महल पिछोला लेकर किनारे पर स्थित है यहां रहने के लिए कई सारे शानदार कमरे और लग्जरी स्वीट हैं। इतना ही नहीं इस होटल में देसी से लेकर विदेशी खाना परोसा जाता है अगर आप भी थे ओबेरॉय उदय ग्लास होटल में स्टे करना चाहते हैं तो यहां एक रात का किराया 26000 से शुरू होकर 11 लाख तक जाता है।