ट्रेवल डेस्क: सावन का महीना भोलेनाथ यानी शंकर भगवान का महीना माना जाता है। भोलेनाथ के भक्त विभिन्न मंदिरों में शिव की अराधना करते हैं। आज हम आपको ऐसे शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे। अगर आप उत्तराखंड स्थित केदारनाथ नहीं जा पाते हैं तो एक बार जयपुर शिव मंदिर जरूर जाएं। जयपुर स्थित केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा विराजमान हैं। जानिए जयपुर के केदारनाथ मंदिर के बारे में। 

950 फीट की ऊंचाई पर है मंदिर

जयपुर के केदारनाथ मंदिर जाने के लिए किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आपको पैदल चलकर ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाना पड़ेगा। करीब एक घंटा चलने के बाद आप मंदिर पहुंच सकते हैं। मंदिर जाना इसलिए भी कठिन है क्योंकि रास्ता पथरीला है और रास्ते में छोटे-बड़े पत्थर समस्या खड़ी करते हैं।

जयपुर का केदारनाथ मंदिर

उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन जयपुर में भी केदारनाथ बाबा के दर्शन किए जाते हैं। जयपुर के जगतपुरा नागोरियान स्थित पहाड़ी इलाके में केदारनाथ भगवान का मंदिर है। ऊंची पहाड़ी में मंदिर पहुंचने पर जयपुर का मनोरम दृश्य भी देखने को मिलता है। मंदिर की महत्ता इस बात से समझी जा सकती है कि श्रावण मास में दूर से कांवड़ लेकर भक्त यहां पहुंचते हैं।

1000 साल पुराना है जयपुर केदारनाथ मंदिर

जयपुर केदारनाथ मंदिर अरावली पर्वतमाला की लिन्नी हिल चोटी पर बना है। बताया जाता है कि ये मंदिर 1000 साल पुराना है। घने जंगलों की पहाड़ियों में स्थित मंदिर में दर्शन करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। उत्तराखंड केदारनाथ समिति इस मंदिर का संचालन कर रही है।अगर आप मंदिर जा रहे हैं तो अपने साथ खाने का सामान, पानी आदि जरूर ले जाएं। अकेले जाने से बेहतर है कि ग्रुप में लोग जाएं। 

और पढ़ें: समुंदर किनारे लिया है कभी बारिश का मजा? जानिए मानसून में Goa घूमना Best है या Worst?