World Lung Cancer Day 2024: देश में हर साल कैंसर से लाखों मौतें होती हैं। 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे पर जानिए लंग कैंसर कैसे होता है, इसके लक्षण और इससे कैसे बचा जा सकता है। धूम्रपान से बचकर और कैसी जीवनशैली अपनाकर लंग कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क। देश में हर साल कैंसर से लाखों मौतें होती हैं,कोई ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं तो सर्वाइकल कैंसर से। इन्हीं में से एक हैं लंग कैंसर (Lung Cancer) जिसे फैफड़ों का कैंसर भी कहा जाता है। आम तौर पर कैंसर के जुड़ी बीमारियों के लक्षण शुरुआती स्टेज में पहचान में नहीं आते या फिर दिखाई नहीं देते,जो आगे चलकर बड़े खतरे का रूप ले लेते हैं। कैंसर आज एक आम बीमारी बन गया है जिससे दुनिया में करोड़ों लोग पीड़ित है। इसी कड़ी में 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे (World Lung Cancer Day) मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको दुनियाभर में बढ़ रहे हैं लंग कैंसर के बारे में बताएंगे कि ये कैसे होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
लंग कैंसर कैसे होता है? (How does lung cancer occur)
लंग कैंसरा का मुख्य कारण स्मोकिंग हैं। जो लंग कैंसर के खतरे को 50 फीसदी तक बढ़ा देता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में केवल लंग कैंसर ने 1.81 मिलियन लोगों की जान लील ली है। वहीं भारतीयों में भी ये तेजी से फैल रहा है। फैफड़ों का कैंसर लंग्स कोशिकाओं के अनियंत्रित होकर फैलने से होता है। इसके अलावा स्मोकिंग के धुएं के संपर्क में आने वाले लोगों में भी इसका खतरा बढ़ जाता है। धुम्रपान के धुएं में जहरीले कण होते हैं जो फेफेड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में लंग्स को ट्यूमर और कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
लंग कैंसर के लंक्षण (Lung cancer symptoms)
1) US National Health Of Institute के अनुसार लंग कैंसर के रोगियों को अक्सर बुखार रहता है,जो आमतौर पर नॉर्मल संक्रमण के तौर पर दिखाई देता है।
2) लंग कैंसर का सबसे गंभीर लक्षण ब्लड थूक में खून आना है। अगर सुबह के वक्त बलगम में ब्लड दिखे तो इसे नजरअंदाज करने के बजाय डॉक्टर से संपर्क करें।
3) वहीं 70 फीसदी लोगों को लंग कैंसर का पता तब लगता है जब वह सूखी खांसी से पीड़ित होते हैं। जो बाद में ऐंठन का रूप ले लेती है।
4) सांस फूलना, भूख नहीं लगना, थकान रहना भी लंग कैंसर के लक्षणों में से एक है।
5) वजन कम होना, खाना निगलते वक्त दर्द होना भी फैफड़ों के कैंसर होने का संकेत हो सकता है।
6) हमेशा घबराहट होने पर,गर्दन पर सूजन और सीने में दर्द रहने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
लंग कैंसर से कैसे बचें ?
लंग कैंसर किसे होगा ये कहा नहीं जा सकता हालंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका सेवन कर हम इसके जोखिम को कम कर सकते हैं जो लंग कैंसर को कम करती हैं। इनमें से एक है स्मोकिंग। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। इसलिए जितना हो सके इससे दूर रहे।
ये भी पढ़ें- 50 % कैंसर से जुड़े हैं ये 6 रिस्क फैक्टर, ऐसे सावधानी से बचा सकते हैं खुद को
Last Updated Jul 31, 2024, 12:48 PM IST