कपल्स में शिकायत रहती है कि उनका पार्टनर उन्हें प्यार नहीं करता। ये टिप्स अपनाकर आप परेशानियों को दूर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क। पति और पत्नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है। एक सच्चे दोस्त के साथ प्रेमी के तौर पर पार्टनर हर किसी की लाइफ में जरुरी है। ये रिश्ता जितना खूबसूरत है उतना ही कॉप्लिकेटेड भी। रिश्ते को चलाने के लिए दोनों के बीच प्यार होना बेहद जरुरी है। कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके पति या फिर पत्नी उनसे प्यार नहीं करते। जिससे रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और रिश्ते को संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका पार्टनर आपसे से प्यार नही करता तो किन टिप्स को अपनाकर आप अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं।
रिश्ते में रहने के बाद भी अकेले तो नहीं आप ?
कपल्स में अक्सर शिकायत रहती है कि उनका पार्टनर उनकी फीलिंग्स की कदर नहीं करता, ना आपके रोने को लेकर, ना ही दुख को लेकर, ना ही आपके बुरा महसूस करने पर। ऐसे में बुरा लगना नॉर्मल है। इसलिए इन चीजों का ध्यान रखें और खुद से पूछे कि रिश्ते में आने के बाद आप अकेलापन महसूस कर रही थे या फिर ये नया है? किस वजह से रिश्ता खराब हो रहा है? क्या आपके पार्टनर के स्वभाव में बदलाव आया है? ये सभी बातें समझना बहुत जरूरी है क्योंकि आपके रिश्ते में कहां से बदलाव आना शुरू हुआ है उस समस्या का हल निकालना आपको ही होगा।
रिश्ते को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
1) पार्टनर को अपनी बात समझाएं
हो सकता है आपकी पार्टनर आपकी बात न समझ पा रहा हो। इसलिए उसे समझाएं की कि आपको किस चीज का बुरा लगता है। रिश्ते में बात करने से काफी कुछ हल हो सकता है।
2) बात करने की टोन सही करें
हर वक्त किसी से शिकायत करने पर उसका गुस्सा होना लाजिमी है। इसलिए अगर आपको अपनी बात समझानी है तो लड़ने या चिल्लाने की बजाए आराम से पार्टनर को अपनी बात समझाएं।
3) रिश्ते में बदलाव की जगह बनाए रखें
अगर आपको लग रहा कि आपका रिश्ता खराब हो रहा है तो रिश्ते में बदलाव का मौका दें। जरुरी नहीं है जो चीज पहले थी वो अभी भी हो। इसलिए रिश्ते को सुलझाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाएं। ध्यान रहे अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपकी फिलिंग्स की कदर करे तो उसके लिए आपको अपने पार्टनर की फिलिंग्स की कद्र करनी होगी।
4) इंटिमेसी पर ध्यान दें
यहां पर इमोशनली और फिजकिली इंटिमेसी दोनों की बात हो रही है। आपके रिश्ते में दोनों की कमी नहीं होनी चाहिए। कई बार थोड़ा सा बदलाव रिश्ते में आई दरारों को कम कर सकता है।
5) कपल थेरेपी करें ट्राई
अगर आपको लग रहा है कि इन सब के बाद भी रिश्ते में कोई सुधार नहीं है तो आपको थेरेपी जैसी चीजें ट्राई करनी चाहिए। कई बार होता है अपने रिश्ते में जो परेशानी हम खुद नहीं समझ पा रहे हैं वो कोई दूसरा समझ लेता है।
6) ज्यादा बात बिगड़ने पर लें एक्सपर्ट की सलाह
किसी भी रिश्ते में इमोशनली एटेसमेंट बेहद जरुरी है ताकि वो पूरी जिंदगी साथ सके। इसलिए आपको लग रहा कि रिश्ता हद से ज्यादा बिगड़ रहा है तो आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।
Last Updated Aug 3, 2023, 12:46 PM IST