नई दिल्ली। ईरान में कोरोना  वायरस का कहर है और अब तक ईरान में 2378 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है। वहीं ईरान में एक अफवाह ने एक साथ 300 सौ लोगों की मौत हो गई। असल में एक अफवाह फैली की मेथॉनाल पीने से कोरोना वायरस  का संक्रमण ठीक हो जाता है तो हजारों लोगों ने मेथनॉल पी दिया। जिसके बाद ईरान में तीन सौ लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोग मौत से जूझ रहे हैं।

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई है। विश्व में करीब 200 देश इस वायरस से प्रभावित हैं।  सबसे पहले चीन में इस वायरस ने दस्तक दी थी और इसके बाद ये विश्व के अन्य देशों में पहुंचा। ईरान में भी इस वायरस ने तबाही मचाई हुई है और हजारों की तादाद में लोग इससे संक्रमित हैं। अभी तक ईरान में 2378 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है। वहीं हजारों की संख्या में संक्रमित हैं और जिनका इलाज चल रहा है।  

वहीं सोशल मीडिया में इस वायरस को लेकर अफवाहें चल रही हैं और इन्ही अफवाहों के कारण ईरान में दो सौ लोगों की मौत हो गई। असल में ईरान में अफवाह उड़ी की कोरोना वायरस का इलाज मेथॉनाल से हो सकता है और इसे पीने से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाता है।  जिसके बाद लोगों ने मेथॉनाल को खोजना शुरू कर दिया। क्योंकि ईरान में शराब पर प्रतिबंध है और मेथॉनाल में एल्कोहल होता है।  इसके बाद ईरान में हजारों की संख्या में इसका सेवन कर दिया और इसे पीने से 300 लोगों की मौत हो गई  जबकि 1000 लोग मौत ,से जूझ रहे हैं।

शुक्रवार को ही ईरान में कोरोना वायरस से 144 लोगों की मौत हुई है और वहीं 2926 नए मामले आए हैं। जिसके बाद इस मुस्लिम देश में संक्रमित लोगों की संख्या 32300 हो गई है। सोशल मीडिया में एक खबर प्रसारित हुई है कि ब्रिटिश स्कूल के एक शिक्षक और मरीज ने व्हिस्की और हनी का सेवन किया जबकि बाद उसका संक्रमण खत्म हो गया। इसके बाद ये अफवाह पूरे देश में फैल गई कि अल्कोहल पीने से उनके शरीर में मौजूद कोरोना वायरस मर सकता है।