लाल आतंक से प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, स्पेशल टॉस्क फोर्स और जिला  रिजर्व ग्रुप ने  मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुकमा के कोंटा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। नक्सलियों के पास से 16 हथियार बरामद हुए हैं। सभी हथियार स्वदेशी बताए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि दुरमा और नलकाटोंग गांव में नक्सली रह रहे हैं। इसके तुरंत  बाद स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। इसमें 15 नक्सली मारे गए।'

इसके अलावा एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए पुरुष नक्सली की पहचान देवा के तौर पर हुई है। वह नक्सलियों का एरिया कमेटी सदस्य है। उस पर पांच लाख रुपये का ईनाम था। 

नक्सल रोधी ऑपरेशन के महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया, 'पकड़ी गई महिला नक्सली को गोली लगी है। उसे जरूरी उपचार दिया जा रहा है।' उन्होंने बताया कि महिला नक्सली ने कुछ अहम सूचनाएं दी हैं, जिन्हें  सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इलाके में सर्च ऑपरेशन देर रात शुरू किया गया था। सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़ सुबह 6-7 बजे के बीच हुई।

स्पेशल डीजी ने बताया, '15 नक्सलियों को मार गिराने के अलावा हमने एक एरिया कमिटी सदस्य को भी महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार किया गया है। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। हमारे पास कैंप में 20-25 लोगों के और छिपे होने की सूचना थी। सुकमा के अंदरूनी इलाके में एक और ऑपरेशन चलाया जा रहा है।' 

"