नई दिल्ली। जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है और वहीं उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया है। गुहा ने कहा कि पीएम मोदी के सामने राहुल गांधी कहीं नहीं टिकते हैं और केरल की जनता ने उन्हें सांसद चुनकर विनाशकारी काम किया है।

केरल साहित्‍य महोत्‍सव में रामचंद्र गुहा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। वहीं नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बंगलूरू में प्रदर्शन करने वाले गुहा ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि आप लोगों ने सांसद के तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को क्‍यों चुना? गुहा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी मेहनती हैं लेकिन  देश की युवा पीढ़ी पांचवीं पीढ़ी के शासक को नहीं चुनना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर से कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन उन्हें सांसद चुनकर केरल की जनता ने विनाशकारी काम किया है। कई मुद्दों पर पीएम मोदी का विरोध करने वाले गुहा ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी का भारतीय राजनीति में कोई चांस नहीं है। क्योंकि पीएम मोदी परिश्रमी हैं। उन्होंने कहा कि  यदि केरल की जनता दोबारा राहुल गांधी को सांसद के  तौर पर चुनती है तो इससे पीएम नरेंद्र मोदी को ही बढ़त मिलेगी।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कहा  मेहनती और अपनी मेहनत से आगे बढ़ने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कोई भविष्य नहीं है। गुहा ने गांधी परिवार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहचान गिर गई है और अब यह एक प्राइवेट फर्म में बदल गई है। गुहा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी जमकर कोसा और कहा कि सोनिया गांधी उन्‍हें मुगल वंश' की याद दिलाती हैं जो अपने साम्राज्‍य की स्थिति से अंजान थे। कुछ ऐसा ही व्यवहार सोनिया गांधी का है।