नई  दिल्ली। कोरोना वायरस से बढ़ते कहर के बीच अच्छी खबर मिल रही है। देश में कोरोना से लड़ने के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। अब देश के जाने माने कोरोबारी रतन टाटा ने कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। रतन टाटा ने टाटा ट्रस्ट के जरिए 1500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले कई कारोबारी कोरोना के लिए आर्थिक मदद दे चुके हैं।

देश में लगातार कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को देश में मरीजों की संख्या 1029 तक पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। वहीं सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए जनता से आर्थिक मदद करने को कहा है। इसके लिए केन्द्र ने कोष बनाया है। लिहाजा उद्योग जगत से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब देश के जाने माने कारोबारी रतन टाटा ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वो 1500 करोड़ रुपये  दान देने का ऐलान किया है। इस पैसा का इस्तेमाल पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, रेस्पिरेटरी सिस्टम, ट्रीटमेंट और टेस्टिंग किट  पर खर्च किया जाएगा।

इस मौके पर रतन टाटा ने कहा कि भारत में दुनिया की तुलना में स्थिति चिंताजनक है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। शुक्रवार को ही देश के कई कारोबारियों ने आर्थिक मदद का ऐलान किया था। रिलायंस ग्रुप में एक हजार करोड़ रुपये की मदद के साथ हीएक हजार बेड वाले अस्पताल का निर्माण करने का ऐलान किया था। वहीं वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने 2 सौ करोड़ रुपये का दान करने का ऐलान किया था। वहीं फिल्म उद्योग भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 50 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कई औद्योगिक समूह कोरोना वायरस से निपटने के लिए दान दे रहे हैं।