नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान की सेना से डर नहीं लगता है। उन्होंने दावा किया है वह न तो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और न ही उन्होंने रिश्वत ली है। लिहाजा उन्हें सेना से डरने की जरूरत नहीं है। इमरान खान ने कहा कि सेना अच्छी तरह से जानती है कि मैं  भ्रष्ट नहीं हूं। लिहाजा मुझे सेना से डरने की जरूरत नहीं है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना का कठपुतली माना जाता है। ये आरोप न केवल पाकिस्तान के विपक्षी दल लगाते हैं बल्कि कई देश भी मानते हैं कि इमरान खान पाकिस्तान की सेना के कठपुतली हैं और जो सेना कहती है तो वह इमरान खान करते हैं। यही नहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि इमरान को चुनाव जीताने में सेना की अहम भूमिका रही है। हाल ही में पाकिस्तान की सरकार सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के एक्सटेंशन के लिए अध्यादेश लाई थी।

क्योंकि कोर्ट ने बाजवा के एक्सटेंशन को लगत बताया था। हालांकि बाजवा को उनके कमांडरों ने ही कोर्ट में घेर लिया था। पिछले दिनों ही पाकिस्तान में अफवाह चल रही थी कि इमरान खान और सेना के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं। लेकिन पाकिस्तान में इमरान खान सरकार और सेना फिलहाल एक दूसरे की जरूरत है। क्योंकि सेना अपने हाथ में सत्ता चाहती है और इमरान खान भी पाकिस्तान को अपने कब्जे में रखना चाहते हैं।

वहीं अब इमरान खान दावा कर रहे हैं कि वह पाकिस्तानी सेना से नहीं डरते हैं और इसके लिए इमरान खान पर अपने तर्क हैं। इमरान खान का कहना है कि वह न तो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और न ही उन्होंने रिश्वत ली है। इस बात को सेना भी जानती है। लिहाजा उन्हें सेना से किसी भी बात का डर नहीं है। इमरान खान का कहना है कि वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात को सेना अच्छी तरह से जानती है।