चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला के सिविल अस्पताल में तैनात नर्स के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। असल में नर्स ने एक  कोरोना संक्रमित मरीज का मोबाइल फोन छू लिया था जिसके बाद उसका कोरोना पॉजिटिव आया है।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला के सरकार अस्पताल में 32 वर्षीय नर्स की डूयटी आइसोलेशन वार्ड में थी और जहां वह  कोरोना संक्रमित का इलाज  कर रही थी। लेकिन इसी दौरान उसने कोरोना संक्रमित महीज का मोबाइल फोन छू लिया। जिसके बाद वह संक्रमित हो गई। इस नर्स कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उसे भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही उसके परिवार के चार सदस्य और जिस घर में वह रहती थी उसके मालिकों को आइसोलेशन में रखा गया है। नर्स किराये के घर में रहती थी। 

पंचकूला सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर का कहना है कि यह पहला मामला लिहाजा सभी प्रोटोकॉल को समझना है। इस बात से साफ हो गई है कि अगर कोई किसी संक्रमित का मोबाइल छूता है तो उसे कोरोना हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोनावायरस एक सतह पर नौ घंटे तक जीवित रह सकता है। कई शोधों ने संकेत दिया है कि मोबाइल फोन उनके आसपास के कीटाणुओं के मुख्य वाहक हैं। अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना के 13 मामले सामने आ चुके हैं वहीं हरियाणा में 43 मामले सामने आए हैं।

देश भर में बढ़  रहे हैं मामले
देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि अभी तक कर्नाटक में  में 101,  पश्चिम बंगाल में 27, बिहार में 21, चंडीगढ़ में 13, लद्दाख में 13, अंडमान-निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 8, उत्तर प्रदेश में 101 मामले सामने आए हैं वहीं  राजस्थान में 93, तेलंगाना में 92, गुजरात में 74, मध्य प्रदेश में 66, जम्मू-कश्मीर में 55, हरियाणा में 43, पंजाब में 41, आंध्र प्रदेश में 40, उत्तराखंड में 7, गोवा में 5, हिमाचल प्रदेश में 3, ओडिशा में 3, असम, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम और पुडुचेरी में 1-1 मरीजों कोरोना वायरस पाया गया है।