श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अंततनाग जिले में सुरक्षाबलों को शुक्रवार रात को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने आज ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्‍कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सुरक्षा बलों को दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के गुंडबाबा संगम में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पिछले कई दिनों से राज्य में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया हुआ है।  जिसके बाद आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुरक्षा बलों के एनकांउटर में मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी की पहचान हुई है। इस आतंकी का नाम फुरकान है और यह स्थानीय है।

शुक्रवार देर रात बिजबेहरा के संगम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आग का आदान-प्रदान शुरू हुआ। राज्य के पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि गुंडबाबा संगम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने टीम बनाकर इस इलाके को घेर लिया। इसके बाद आतंकियो को अहसास हुआ कि वह घिर गए हैं तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में  दो आतंकी मारे गए। जिसमें से एक आतंकी स्थानीय है और जबकि अभी तक दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों को दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में आतंकवादियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया था। वहीं सुरक्षा बलों ने राज्य के बारामूला जिले में एक आतंकवादी को जिंदा धर दबोचा था। असल में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान आतंकी कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। वहीं सीमा पर पाकिस्तान भी सीज फायर का उल्लंघन कर सकता है। ताकि उनकी इस यात्रा में दखल डाला जा सके। लिहाजा सुरक्षा बलों ने राज्य में अभियान चलाया हुआ है।