नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हो रही है। माना जा  रहा है कि इस इलाके में अभी भी कई आतंकी हो सकते हैं।

सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों के जरिए सूचना मिली की त्राल इलाके में आतंकी छिपे हुए और इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर इलाके में सर्च अभियान चलाया। जब आतंकियों को इस बात की भनक हुई की वह घिर चुके हैं तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मौके पर ही ढेर हुए। वहीं अभी भी मौके पर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

माना जा रहा है कि इस इलाके में अभी भी कई आतंकी हो सकते हैं। लिहाजा सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। ताकि कोई आतंकी बच न सके। हालांकि पिछले काफी समय से सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है। जिसके कारण राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी आई है।

वहीं पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है। ताकि वह फायरिंग की आड़ में आतंकियों को भारत की सरहद पर प्रवेश करा सके। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। पाकिस्तान सेना ने देगवर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान फायरिंग का जबरदस्त तरीके के जवाब दिया है।

हालांकि पिछले दिनों पाकिस्तान फायरिंग का जवाब देते हुए भारतीय सेना पाकिस्तान की कई चौकियां को तबाह कर दिया था और कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है और इसका जवाब भारतीय सेना दे रही है।