मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पिछले 7 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जूलाई  से 10 जूलाई तक सांताक्रुज में 15 सौ सैतालीस और कोलाबा में 13 सौ छप्पन एमएम बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 24 घंटे में मुंबई और आस-पास भारी बारिश का अनुमान है। 
मुंबई में सुबह से हल्की बारिश हो रही है, लेकिन निचले इलाक़ों में पानी भराहोने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है दफ्तर जानेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने सभी से सावधानी बरतने और घरों के अंदर रहने की अपील की है। 

रेल सेवा बाधित होने से यात्री परेशान

रेलवे ने मुंबई में हो रही भारी बरिश को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली लंबी दूरी की आठ ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
ट्रैक पर जल भराव के कारण यात्रियों से भरी ट्रेन फंस गई है। रेलवे के मुताबिक 12928 वडोदरा एक्सप्रेस ट्रैक पानी में डूबने की वजह से नालासोपारा और विरार के बीच फंसी हुई है।

विमान सेवा भी प्रभावित

भारी बारिश के कारण विमान सेवा पर भी असर पड़ा है। कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि कई विमान देरी से चल रहे हैं। खराब मौसम के चलते कई एयरलाइन ने अपनी उड़ान सेवा रद्द कर दी है। रनवे पर फिसलन होने के चलते विमानों की लैंडिंग में भी परेशानी हो रही है।