नयी दिल्ली। 'चेग डॉट ओआरजी ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' 2024 में तीन भारतीय छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। उनका नाम टॉप 50 कैंडिडेट की लिस्ट में है। ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज एक वार्षिक पुरस्कार है। यह ऐसे असाधारण छात्रों को दिया जाता है, जो एजूकेशन और सोसाइटी में पर अपना वास्तविक प्रभाव डालने में सफल होते हैं।

ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज पुरस्कार राशि

ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज के तहत पुरस्कार के रूप में एक लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि दी जाती है। जिन भारतीय स्टूडेंट्स को यह पुरस्कार मिलेगा। उनमें बेंगलुरु के 17 वर्षीय छात्र प्रज्वल नवीन हलाले (बीजीएस नेशनल पब्लिक स्कूल) और 16 वर्षीय छात्रा दिवा उत्कर्ष (नेशनल पब्लिक स्कूल आरएनआर) शामिल हैं। उनके अलावा जयपुर के 17 वर्षीय छात्र कविन शर्मा (जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल) शामिल हैं।

176 देशों से आवेदन

ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज पुरस्कार के लिए दुनिया भर के देशों से 11,000 से ज्यादा आवेदन आए थे। यह आवेदन 176 देशों के स्टूडेंट्स ने किए थे। 'चेग' की मुख्य संचार अधिकारी हीदर हैटलो पोर्टर ने पुरस्कार के लिए सेलेक्ट किए गए टॉप 50 छात्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने पर्यावरण से लेकर समानता और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रभाव डाला है। चाहे समानता और न्याय की बात हो या फिर स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा-कौशल तक, युवा सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन तक के क्षेत्रों में प्रभाव डाला है। आपको बता दें कि आने वाले सितंबर महीने में 'ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज' 2024 के टॉप 10 विनर्स की लिस्ट का ऐलान हो सकता है। 

छात्रों को मिलेंगे ये फायदे भी

भारतीय छात्रों को इस पुरस्कार का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि वह दुनिया भर के स्टूडेंट्स को अपनी कहानी सुना सकेंगे। अलग—अलग देशों के स्टूडेंट्स से संपर्क का मौका मिलेगा। इसके अलावा एजूकेशन व अन्य सेक्टर्स के टैलेंटेड लोगों से भी मिलने का मौका मिल सकता है। 

ये भी पढें-भारत का मुकाबला करने में हांफ रहा ड्रैगन, ऐसे खुल गई चीन की पोल...