चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने माना कि भारत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब दुनिया के शीर्ष 5 मैन्युफैक्चरिंग देशों में शामिल हो गया है।
नयी दिल्ली। भारत अब मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी से उभरती हुआ शक्ति बन गया है, जैसा कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 456 अरब डॉलर के मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू के साथ दुनिया के शीर्ष 5 देशों में अपनी जगह बनाई है। यह रिपोर्ट विश्व बैंक के आंकड़ों पर आधारित है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया गया है।
मैन्युफैक्चरिंग में पांचवें स्थान पर भारत
ग्लोबल टाइम्स ने 'एक्स' पर शेयर किए गए पोस्ट में यह स्वीकार किया है, जबकि चीन खुद एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस है। रिपोर्ट में भारत को मैन्युफैक्चरिंग में पांचवे स्थान पर रखा गया है, जो कि चीन, अमेरिका, जर्मनी और जापान के बाद आता है। चीन 4659 अरब डॉलर के मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन के साथ शीर्ष पर है, जबकि अमेरिका 2497 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है। जर्मनी और जापान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
🇨🇳#China remains the world's manufacturing powerhouse.
— Global Times (@globaltimesnews) August 3, 2024
🇮🇳#India has made it to the top 5 with a manufacturing value added of $456 billion.#FactsMatter #GTGraphic @_ValiantPanda_ pic.twitter.com/ZXL1z0v6xI
चीन ने भी मानी भारत की ताकत
ग्लोबल टाइम्स की यह रिपोर्ट भारत के लिए महत्वपूर्ण है, विशेषकर तब जब भारत और चीन के बीच हाल के वर्षों में तनावपूर्ण संबंध रहे हैं। भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं की यह तारीफ संकेत दे रही है कि दुनिया भर में भारत की मैन्युफैक्चरिंग शक्ति का दबदबा चीन भी मान रहा है। पिछले कुछ समय से, ग्लोबल टाइम्स ने भारत के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव दिखाया है और जनवरी 2024 में भी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की थी।
दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, इटली, फ्रांस और ब्राजील भी टॉप टेन में
भारत की मैन्युफैक्चरिंग ताकत के इस नए दर्जे से स्पष्ट है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। ग्लोबल टाइम्स की इस रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, इटली, फ्रांस और ब्राजील भी टॉप 10 लिस्ट में शामिल किए गए हैं, लेकिन भारत का पांचवा स्थान यह दर्शाता है कि देश ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
ये भी पढें-PM मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए उठाया बड़ा कदम, देशवाशियों से की ये खास अपील...
Last Updated Aug 10, 2024, 10:07 PM IST