4 Trillion Dollar Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ रही है और अब कभी भी 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है। यह हम नहीं, बल्कि फोर्ब्स इंडिया के 1 जुलाई 2024 के IMF के आंकड़े बता रहे हैं। जिसमें दुनिया के ताकतवर देशों की इकोनॉमी लिस्ट जारी की गई है। उन आंकड़ों के अनुसार, भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर के बहुत करीब पहुंच चुकी है। यह 3942 बिलियन डॉलर यानी 3.94 ट्रिलियन डॉलर है। मतलब साफ है कि अब भारत किसी भी समय 4 ​ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकता है। 

जल्द दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत 

वर्तमान में भारत दुनिया भर की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में पांचवें पायदान पर है। भारत से पहले चौथे स्थान पर जापान है। उसकी जीडीपी 4,112 बिलियन डॉलर है। मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है। इसलिए कहा जा रहा है कि भारत जल्द ही जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। 

जर्मनी को भी जल्द पीछे छोड़ देगा भारत

दुनिया भर की इकोनॉमी में तीसरे पायदान पर जर्मनी का स्थान आता है। जिसकी जीडीपी 4,590 बिलियन डॉलर है। जानकारों के मुताबिक, यह लक्ष्य अचीव करने में भी भारत को ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। जल्द ही इंडियन इकोनॉमी जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगी। मतलब साफ है कि हमें दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन की जीडीपी 18,536 बिलियन डॉलर और पहले पायदान पर मौजूद अमेरिका की इकोनॉमी 28,783 बिलियन डॉलर है। 

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने में लगेंगे दो साल

पीएम नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के मेंबर संजीव सान्याल के मुताबिक, भारतीय जीडीपी मौजूदा साल में ही 4 ट्रिलियन डॉलर का लेबल अचीव कर लेगी। आपको बता दें कि भारत की ग्रोथ रेट पिछले साल 8.2 फीसदी और वर्तमान साल में 7 फीसदी से ज्यादा होने का आंकलन है। इस ग्रोथ रेट के हिसाब से भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने में महज दो साल और लगेंगे।

ये भी पढें-स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में भारत की लंबी छलांग, चीन की चमक फीकी..