PM Modi Meets Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर बारबाडोस से वापस लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ।
PM Modi Meets Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर बारबाडोस से वापस लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। टीम इंडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी प्लेयर शामिल थे। उसका वीडियो सामने आया है।
पीएम मोदी के हाथ में सौंपी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
एयरपोर्ट से निकलने के बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची थी। वहां से प्लेयर पीएम आवास के लिए रवाना हुए। डेढ़ मिनट के वीडियो में पीएम मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात करते हुए दिख रहे हैं। इस दरम्यान कैप्टन रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पीएम मोदी के हाथों में सौंपी। दरअसल, स्वेदश वापसी के बाद पीएम मोदी ने प्लेयर्स को ब्रेकफॉस्ट पर इनवाइट किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की।#TeamIndia #PMNarendraModi #T20WC2024 #T20WC #RohitSharma #ViratKohli #HardikPandaya #SunilKumarYadav @narendramodi @PMOIndia @IndianCricketTm @BCCI pic.twitter.com/lik9aJIdTE
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) July 4, 2024
ठहाके लगाते दिख रहे प्लेयर
वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी से रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से बात करते हुए दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने प्लेयर्स से बातचीत की। उस दौरान हंसी मजाक के साथ खिलाड़ी ठहाके लगाते हुए दिख रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी हंसते हुए नजर आए।
मुंबई में रोड शो और सम्मान
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई जाएगी। नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो में शामिल होगी। ताकि क्रिकेट सितारों के फैंस उन्हें विश्व कप ट्रॉफी के साथ देख सकें। खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। तूफान बेरिल की वजह से उनकी भारत वापसी नहीं हो सकी थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की वापसी के लिए एयर इंडिया के स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का अरेंजमेंट किया था।
Last Updated Jul 4, 2024, 2:43 PM IST