Gopichand Hinduja: अंग्रेजों ने करीबन 2 सदी तक भारत पर राज किया। देश से अकूत धन—संपदा लूट कर ले गए। एक समय ऐसा था। जब भारतीयों से अंग्रेज भेदभाव करते थे। अब समय ऐसा पलटा है कि ब्रिटेन का सबसे अमीर शख्स एक भारतीय है।
Gopichand Hinduja: अंग्रेजों ने करीबन 2 सदी तक भारत पर राज किया। देश से अकूत धन—संपदा लूट कर ले गए। एक समय ऐसा था। जब भारतीयों से अंग्रेज भेदभाव करते थे। अब समय ऐसा पलटा है कि ब्रिटेन का सबसे अमीर शख्स एक भारतीय है। हम बात कर रहे हैं गोपीचंद हिंदुजा की। उनका परिवार ब्रिटेन के रिच पर्सन की लिस्ट में शीर्ष पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुजा परिवार की नेटवर्थ 37.2 अरब पाउंड यानी करीब 39 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। देखा
जाए तो साल भर में हिंदुजा परिवार की नेटवर्थ में बड़ा इजाफा हुआ है। 2.19 अरब पाउंड की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
कौन हैं गोपीचंद हिंदुजा?
गोपीचंद हिंदुजा बिजनेस घराने का वाहन निर्माण, केबल टेलीविजन और बैंकिंग से लेकर कई सेक्टर्स में कारोबार फैला हुआ है। बिजनेस वर्ल्ड में ‘जीपी’ के नाम से विख्यात हैं। वह हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड, यूके के साथ हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं। 48 देशों में बिजनेस है। यह एक मल्टीनेशनल कम्पनी है।
हिंदुजा परिवार का इतिहास
हिंदुजा परिवार के बिजनेस की शुरूआत 100 साल पहले पाकिस्तान के एक छोटे से गांव से हुई थी। उस समय अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में परिवार रहता था। हिंदुजा बिजनेस ग्रुप की स्थापना शिकारपुर कस्बे से साल 1914 में परमानंद हिंदुजा ने की थी। उनके 4 बेटे गोपीचंद, श्रीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा थे। मौजूदा समय में सभी भाई दुनिया भर में हिंदुजा परिवार का बिजनेस संभालते हैं। हिंदुजा परिवार के सबसे बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा का पिछले साल मई में देहांत हो गया। तब गोपीचंद हिंदुजा ने हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन की कुर्सी संभाली।
हिंदुजा ग्रुप क्या-क्या बिजनेस करता है?
गोपीचंद हिंदुजा ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। साल 1959 में पारिवारिक बिजनेस से जुड़े। हिंदुजा ग्रुप कई सेक्टर्स में बिजनेस करता है। जैसे-ऑटोमोटिव, हेल्थ सर्विस, इंफ्रा, एंटरटेनमेंट, आईटी, मीडिया, ऑयल एंड स्पेशल केमिकल, साइबर सिक्योरिटी, बैंकिंग और फाइनेंस समेत तमाम क्षेत्रों में बिजनेस करता है। 48 देशों में कारोबार है।
ये भी पढें-पहला भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बना ये पायलट, जानिए कौन है ये जांबाज?...
Last Updated May 20, 2024, 5:45 PM IST