Kho Kho World Cup: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 54-36 के अंतर से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत ने देश का मान बढ़ाया है। इस वर्ल्ड कप में भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने ट्रॉफी हासिल की है। महिला टीम ने भी नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 

शानदार शुरुआत: पहले टर्न में दिखा भारतीय दबदबा

फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। पहले टर्न में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 26 अंक बटोरे, जबकि नेपाल की टीम को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। यह शुरुआत भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हुई।

दूसरे टर्न में नेपाल की वापसी की कोशिश

दूसरे टर्न में नेपाल ने वापसी की कोशिश करते हुए कुल 18 अंक हासिल किए। हालांकि, भारतीय टीम ने 8 अंकों की बढ़त बनाए रखी, जिससे नेपाल के लिए मुकाबला और भी कठिन हो गया। भारतीय खिलाड़ियों की तेज गति और शानदार डाइविंग तकनीक ने नेपाल के हर हमले को फेल कर दिया।

तीसरे टर्न में भारत का पलड़ा भारी

तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने स्कोर को 50 के पार पहुंचाते हुए नेपाल को मुकाबले से लगभग बाहर कर दिया। नेपाल की टीम भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और तेजी के आगे संघर्ष करती नजर आई।

चौथे टर्न में ऐतिहासिक जीत

चौथे और अंतिम टर्न में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ अपनी बढ़त को कायम रखा और मैच को 54-36 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। पूरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा।

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया

भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। उन्होंने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अजेय रहते हुए यह ट्रॉफी जीती। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय टीम ने अपने खेल से सभी को पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढें-जिस जगह पर चीन की नजर, वहीं 7 देशों के साथ भारत का 'शक्ति प्रदर्शन'