Snack and Dog Free State in India: जिस देश में नाग देवता को भगवान शंकर का रूप माना जाता हो, भोलेनाथ का गहना कहा जाता हो, नागदेवता की पूजा होती हो। जहां सांपों की 350 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हों उस भारत देश में एक राज्य ऐसा भी है, जो सांप और कुत्ता विहीन है। जी हां, इस राज्य में एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं। इसीलिए इसे 'स्नेक एंड डॉग फ्री' स्टेट का दर्जा प्राप्त है।
Snack and Dog Free State in India: जिस देश में नाग देवता को भगवान शंकर का रूप माना जाता हो, भोलेनाथ का गहना कहा जाता हो, नागदेवता की पूजा होती हो। जहां सांपों की 350 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हों उस भारत देश में एक राज्य ऐसा भी है, जो सांप और कुत्ता विहीन है। जी हां, इस राज्य में एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं। इसीलिए इसे 'स्नेक एंड डॉग फ्री' स्टेट का दर्जा प्राप्त है, चौंक गए न आप। आज इसी राज्य के बारे में आप को बताने जा रहे हैं।
Snack and Dog Free State in India लक्ष्यदीप में नहीं हैं एक भी सांप
भारत में पाए जाने वाले सांपों में सिर्फ 17% ऐसी प्रजातियां हैं, जो जहरीली या विषैले होती हैं, बाकी सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं। देश का केरल एक ऐसा स्टेट है, जहां सांपों की सबसे अधिक वेरायटी पाई जाती है, लेकिन लक्ष्यदीप ऐसा स्टेट हैं जो स्नैक फ्री स्टेट है। यहां सांपों की एक भी प्रजाति नहीं पाई जाती है।
Snack and Dog Free State लक्ष्यदीप में कितने हैं आइसलैंड?
जी है ये वही लक्ष्यदीप है, जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों को घूमने जाने के लिए अपील की थी। यहां की समुद्र तट की सुंदर वादियां देखकर लोग मालदीव की बजाय लक्ष्यदीप की तरफ जाने लगे हैं। pugdundeesafaris की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान के केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यदीप में एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं। 36 छोटे-छोटे आईसलैंड से बने लक्ष्यदीप के मात्र 10 आईसलैंड पर ही आबादी बसती है। जिनमें कवाराट्टी, अगाट्टी, अमिनी, कदमत, किलातन, चेतलाट, बिट्रा, आनदोह, कल्पनी और मिनिकॉय आईलैंड शामिल है।
Snack and Dog Free State लक्ष्यदीप की कुल कितनी है आबादी?
चौंकाने वाली बात ये है कि कई आईलैंड पर तो महज 100 से 150 लोग ही रहते हैं। इसकी कुल जनसंख्या 64000 के करीब है। तकरीबन 32 वर्ग किमी. एरिया में फैले लक्ष्यद्वीप में 96 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैँ। बाकी 4 प्रतिशत में हिंदु, बौद्ध और अन्य धर्म के अनुयाई रहते हैं।
Snack and Dog Free State लक्ष्यद्वीप में टूरिस्टों को है किस बात की मनाही?
प्राकृतिक सौंदर्यता के प्रतीक लक्ष्यदीप को जो देश के अन्य स्टेटों से अलग पहचान देती है, वह है इसका स्नैक फ्री स्टेट का होना। flora and fauna of lakshadweep के अनुसार ये देशा का ऐसा इकलौता राज्य है। यहां कुत्ते भी नहीं पाए जाते हैं। लक्षद्वीप प्रशासन राज्य को सांप और कुत्ता फ्री बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश करता आ रहा है। यही वजह है कि यहां आने वाले पर्यटकों को सांप और कुत्ते ले आने की सख्त मनाही है। कुछ एक द्वीप पर कौवे जैसे पक्षी अधिक संख्या में पाए जाते हैं। इस स्टेट की एक और पहचान है और वह है इस आईलैंड पर पहले साइरेनिया या 'समुद्री गाय' (Sea Cow) पाई जाती थीं, लेकिन अब लुप्तप्राय होने लगी हैं।
ये भी पढ़ें...
रामलला से पहले श्री हरि विष्णु और भगवान शिव का तिलक करते हैं सूर्यदेव, जाने कहां-कहां हैं ये 8 मंदिर
Last Updated Apr 19, 2024, 9:32 AM IST