Paris Olympics 2024: भारत के लाल नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल कर दिया। पहले ही अटेम्पट में उन्होंने 89.34 मीटर भाला फेंककर सबको चौंका दिया। ओलंपिक गेम्स के 'एक्स' हैंडल से नीरज की उपलब्धि की तारीफ करते हुए पोस्ट किया गया कि, 'हैप्पी नीरज चोपड़ा डे, सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।' 

89.34 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में जगह

पेरिस ओलंपिक्स की पुरुष जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के पहले अटेम्पट में ही नीरज चोपड़ा ने फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया। वह ग्रुप बी में थे। उन्होंने क्वालिफाई करने के लिए तय 84 मीटर के बिंदु की जगह 89.34 मीटर दूरी पर भाला फेंका। फाइनल में उनकी भिड़ंत पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगी। उन्होंने 86.59 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

दोहा डायमंड लीग 2024 के बाद नीरज का बेस्ट परफॉर्मेंस

वैसे देखा जाए तो यह नीरज चोपड़ा का बेस्ट परफॉर्मेंस था। दोहा डायमंड लीग 2024 में उन्होंने 88.36 मीटर दूरी पर भाला थ्रो किया था। ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में ही उनका प्रदर्शन का जादू सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। The Olympic Games 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा गया है कि पुरुष जेवलिन थ्रो क्वालीफायर के लिए मौजूदा चैंपियन एक बार फिर वापस आ गया है, क्या वह जल्द ही एक और पदक जीत सकता है? बहरहाल, दूसरे भारतीय एथलीट किशोर जेना का थ्रो उन्हें फाइनल राउंड में नहीं ले जा सका। वह सिर्फ 80.73 मीटर तक ही भाला फेंक सकें।

गोल्ड के लिए 8 अगस्त को टक्कर

जेवलिन थ्रो फाइनल में 12 एथलीट क्वालीफाई करते हैं। अब तक एथलीट्स ने सीधे फाइनल में जगह बनाई है। अब बेस्ट थ्रो करने वाले पांच एथलीट्स का चयन होगा। नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को फाइनल में नजर आएंगे। उन्हें मुख्य तौर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर, पाकिस्तान के अरशद नदीम टक्कर देंगे। 

ये भी पढें-इस भारतीय की चीन में मनाई जाती है जयंती...पड़ोसी देश पर किया था ये बड़ा एहसान, प्रोशनल्स तक खाते हैं...