ओला ने Roadster रेंज की तीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। आइए इन बाइक्स की कीमतों और वेरिएंट्स के बारे में जानते हैं।
Ola Electric Motorcycle: भारत ई-बाइक की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ओला ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में अपनी नई Roadster रेंज की तीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों (ola electric motorcycle range) को लॉन्च किया है। इन बाइक्स की लॉन्चिंग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में नया जोश भर दिया है। आइए जानते हैं, इन बाइक्स की कीमत और वेरिएंट्स के बारे में।
तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की ई-बाइक
दरअसल, ओला ने कुल तीन वेरिएंट्स में ई बाइक लॉन्च की है। उनमें रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो हैं। अलग-अलग बैटरी पैक और रेंज के साथ आने वाली ओला रोडस्टर बाइक की शुरूआती कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Roadster के वेरिएंट की कीमत?
ओला बाइक रोडस्टर: इसकी कीमत (ola electric motorcycle price) 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) (ola roadster price) है। यह तीन बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में हैं।
ओला बाइक रोडस्टर एक्स: इसकी कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस मॉडल को भी तीन अलग—अलग बैटरी पैक 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के साथ मार्केट में लाया गया है।
ओला बाइक Roadster Pro: ओला के इस बाइक का दाम 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे 8kWh और 16kWh के दो बैटरी पैक्स के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है।
ओला रोडस्टर की परफॉर्मेंस
रोडस्टर एक्स और रोडस्टर की डिजाइन एक ही तरह की है। Roadster X का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 200 किमी तक जा सकता है। 124 किमी प्रति घंटा स्पीड है। Roadster का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 248 किमी जा सकता है। Roadster Pro का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 579 किमी जा सकता है। 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर है। स्पीड 194 किमी प्रति घंटा है। पेट्रोल बाइक की तुलना में इसकी स्पीड काफी बेहतर मानी जा रही है।
Last Updated Aug 16, 2024, 6:33 PM IST