PM Modi Meet Olympics Winners: स्वतंत्रता दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के विजेताओं से मुलाकात की। जानिए इस विशेष मुलाकात के बारे में।
PM Modi Meet Olympics Winners: स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल इंडियन प्लेयर्स से मिले। इंडियन हॉकी टीम सहित सभी ओलंपिक विनर्स का जोश हाई था। पीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। मुलाकात के दौरान वह खिलखिलाकर हंसते हुए भी दिखाई दिए। प्लेयर्स ने बारी-बारी से पीएम को अपने मेडल्स दिखाएं। आपको बता दें कि ओलंपिक खेलों में भारत के कुल 117 खिलाड़ी शामिल हुए थे। 6 मेडल्स जीतने में सफलता मिली। जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल है।
मनु भाकर ने पिस्टल और पीएम संग क्लिक कराई फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रसारित वीडियो में पीएम मोदी ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी के हाथ में भाकर पिस्टल पकड़ाती हुई भी दिख रही हैं। वह उनसे बात करती हैं। साथ ही पिस्टल और मेडल लिए हुए पीएम मोदी के साथ तस्वीर भी खिंचाई। उस दौरान पीएम मोदी की मुस्कुराती हुई तस्वीर कैमरे में कैप्चर हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्लेयर्स से मिलकर बढ़ाया उत्साह
वीडियो में पीएम मोदी ओलंपिक मेडल विनर अमन सहरावत और स्वप्निल कुसाले से मिलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस दरम्यान उन्होंने एक खिलाड़ी की पीठ ठोंक कर शाबासी भी दी। ऐसा नहीं कि पीएम मोदी ने सिर्फ ओलंपिक खेलों के विजेताओं का ही उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूके लक्ष्य सेन से भी बात की। उनका उत्साह बढ़ाया। हॉकी टीम ने उत्साह के साथ पीएम मोदी के साथ यादगार तस्वीरें क्लिक कराईं। वीडियो में टीम के खिलाड़ी पीएम के हाथ में हॉकी पकड़ाते हुए भी दिखे।
ओलंपिक में शूटर्स का प्रदर्शन लाजवाब
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर्स का प्रदर्शन कमाल का था। शूटिंग में देश को तीन मेडल दिलाएं। 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज झटका और फिर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, इसमें उनके साथ सरबजोत सिंह भी थे। एक ओलंपिक में दो मेडल जीतकर भाकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।
ये भी पढें-नामी कंपनियों के हैं CEO, दुनिया भर में भारत का डंका बजा रहें ये 10 भारतीय
Last Updated Aug 15, 2024, 9:46 PM IST