यूपी की नैंसी त्यागी ने 12वीं पास करने के बाद यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए दिल्ली का रूख किया। तब किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उत्तर प्रदेश की यह बिटिया एक दिन विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखेर देगी।
नयी दिल्ली। यूपी की नैंसी त्यागी ने 12वीं पास करने के बाद यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए दिल्ली का रूख किया। तब किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उत्तर प्रदेश की यह बिटिया एक दिन विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखेर देगी। अब इसे संयोग समझें या किस्मत। जिस वक्त नैंसी कोचिंग के लिए दिल्ली आईं। उसी दौरान कोरोना महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन लग गया। खाली समय में सोशल मीडिया उनका सहारा बना।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में चर्चा
ऐसे समय में नैंसी त्यागी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस के लुक रिक्रिएट करने लगीं और एस्पिरेंट्स से डिजाइनर बन गईं। अब अपना डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनकर कान्स में जलवा बिखेर रही हैं। बॉलीवुड सितारे भी उनके आउटफिट पर फिदा हैं। उनकी तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि कान्स दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल माना जाता है और वर्तमान में यह सुर्खियों में है।
सबकी जुबान पर नैंसी त्यागी का आउटफिट
इसी कान्स फिल्म फेस्टिवल में नैंसी त्यागी का डिजाइनर आउटफिट सबकी जुबान पर है। वह एक उभरती हुई फैशन डिजाइनर और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर जानी जाती हैं। बेबी पिंक कलर का रफल्ड गाउन पहनकर उन्होंने कान्स में तारीफ बटोरी है। यूपी के बागपत की रहने वाली नैंसी की प्रतिभा की हर तरफ तारीफ हो रही है। एक दूसरे लुक में वह बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात देखी दिख रही है। जिसमें उन्होंने लैवेंडर कलर के फैब्रिक से साड़ी बनाई है।
हैंडमेड साड़ी बनाने का वीडियो किया शेयर
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में वह दिखा रही हैं कि किस तरह बाजार से फैब्रिक लाकर उन्होंने उसकी कढ़ाई की। हेड कैप, स्टेटमेंट ब्लाउज तैयार करने से लेकर फाइनल टच देने की पूरी प्रक्रिया दिखाई है। डिजाइनर के रूप में उनकी प्रतिभा के लोग कायल हो गए हैं। हेयर स्टाइल, बालों को संवारने से लेकर अच्छा मेकअप किया था।
ये भी पढें-पहला भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बना ये पायलट, जानिए कौन है ये जांबाज?
Last Updated May 21, 2024, 5:00 PM IST