पीएम मोदी ने राजस्थान के सुमेरपुर में अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर साधा निशाना।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि इस डील का एक राजदार हाथ लग गया है, जो दलाली का काम करता था। हिंदुस्तान के नामदारों के दोस्तों को वो कटकी देता था। दुबई से भारत सरकार इन्हें पकड़कर ले आई है, अब ये राजदार राज खोलेगा तो बात बहुत दूर तक जाएगी।

उन्होंने कहा, '2014 में मेरी सभाओं में आपने सुना होगा। मैंने कहा था हेलीकॉप्टर कांड। हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था। देश में वीवीआईपी हेलीकॉप्टर का मामला था। वह चिट्ठी तो मालूम होगी। मैडम सोनिया जी की चिट्ठी है।' उन्होंने आगे कहा, 'सारी फाइलें और कागज न जानें कहां-कहां लगा दिए गए थे, लेकिन सरकार में आने के बाद हम लगातार ढूंढते रहे। उसमें से एक राजदार हाथ लग गया। ये दलाली का काम करता था। हिंदुस्तान के नामदारों के यार-दोस्तों को कटकी देता था। उनका ख्याल रखता था। भागा हुआ था। इंग्लैंड का नागरिक था। दुबई में रहता था। हथियारों का सौदागर था। हेलीकॉप्टर बेचने और खरीदने में दलाली करता था। आज आपने अखबारों में पढ़ा होगा। भारत सरकार उसे दुबई से उठा लाई है। अब ये राजदार कई राज खोलेगा। न जाने बात कितनी दूर तक पहुंचेगी।' 

Scroll to load tweet…

सुमेरपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के समय तुम भी लूटो मैं भी लूट लूं, यही खेल चलता रहा। आपने अखबारों में पढ़ा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय लिया, वो खबर आज कोने में पड़ी है। उसे लीड होना चाहिए था। ' खैर, कल सुप्रीम कोर्ट जीत गई। कोर्ट ने कहा कि उनकी सारी फाइलें खोलने का भारत सरकार को हक है। करोड़ों रुपयों का घपला, इनकम टैक्स में फर्जी कंपनियों के नाम पर घपला। उनकी सरकार के समय सारी फाइलें बंद। मां-बेटे की फाइलें बंद। उन्होंने जो लिखकर दिया अधिकारी उसी पर काम करते रहे। मैंने कहा इसे ठीक करो। हमने पुराने मामले खोलने शुरू किए तो नामदार कोर्ट में चले गए। कोर्ट ने कहा है कि भारत सरकार को उनकी फाइलें खोलने का हक है, अब मैं देखता हूं कि कितना बच कर निकलते हैं। पीएम ने कहा, एक चायवाला नामदारों को कोर्ट के दरवाजे तक ले गया।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री ने कहा कि नामदार के रिश्तेदार ने मुफ्त के भाव में किसानों से जमीन हड़प ली, अशोक गहलोत सरकार के सभी अफसर उनकी सेवा में लग गए। इस दौरान एक फर्जी कंपनी बनाई फिर स्टील कंपनी से सौदा हुआ और सरकार की ओर से मदद की गई। नामदार के रिश्तेदार को 7 गुना पैसा दे दिया गया। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो इन्हें सजा मिलना पक्का है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष को अपनी पार्टी के नेताओं के नाम, युगों के नाम कुछ नहीं पता है। कांग्रेस के नेता कुंभाराम में इनके अध्यक्ष को कुंभकरण दिखाई देता है, ये कुंभकरण के गीत गाते रहते हैं, तो सोते ही रहेंगे। राहुल गांधी ने एक रैली में कुंभाराम योजना को कुंभकरण योजना कहा था। पीएम मोदी ने कहा कि अगर दम हो तो राहुल गांधी अपनी पार्टी के सभी अध्यक्षों के नाम एक क्रम में बिना कागज लिए बता दें।

Scroll to load tweet…