एशिया कप फाइनल: जीत की दावेदार टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में न ले, माय नेशन का विश्लेषण

माय नेशन के मुताबिक पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है, वह टीम इंडिया के सामने कठिन चुनौती भी पेश करेगी पर एशिया कप 2018 की दावेदार टीम इंडिया ही है। बांग्लादेशी  टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। साकिब अल हसन और तमीम इकबाल मैच में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम को मुस्तफिजुर रहमान, मुसफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और मेंहदी हसन को गंभीरता से लेना होगा।  भारत की रणनीति क्या होगी? क्या धोनी चौथे नंबर बल्लेबाजी करेंगे? और क्या होगा भारतीय टीम के तरकश में?, बता रहे हैं मनीष मासूम, देबदत्त भटाचार्जी और सब्यासाची रॉय चौधुरी। 
 

Team MyNation | Updated : Sep 28 2018, 02:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

माय नेशन के मुताबिक पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है, वह टीम इंडिया के सामने कठिन चुनौती भी पेश करेगी पर एशिया कप 2018 की दावेदार टीम इंडिया ही है। बांग्लादेशी  टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। साकिब अल हसन और तमीम इकबाल मैच में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम को मुस्तफिजुर रहमान, मुसफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और मेंहदी हसन को गंभीरता से लेना होगा।  भारत की रणनीति क्या होगी? क्या धोनी चौथे नंबर बल्लेबाजी करेंगे? और क्या होगा भारतीय टीम के तरकश में?, बता रहे हैं मनीष मासूम, देबदत्त भटाचार्जी और सब्यासाची रॉय चौधुरी। 
 

Related Video