एशियन हॉकी चैंपियंस ट्र्रॉफी के खिताबी मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता के तौर पर संतोष करना पड़ा। रविवार को ओमान के मस्कट में खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने पिछली बार का  विजेता है। उसने 2016 के अलावा वर्ष 2011 में भी खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तान की टीम ने लगातार दो बार 2012 और 2013 में ट्रॉफी जीती थी। 

भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल  से पहले खेले गए सभी छह मुकाबले में उसने जीत दर्ज की। भारत ने ओमान को 11-0, पाकिस्तान को 3-1, जापान को 9-0, कोरिया को 4-1 और सेमीफाइनल में जापान को 3-2 से शिकस्त दी थी। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान शानदार फॉर्म में चल रही  भारतीय टीम को मलयेशिया से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था। फाइनल में निर्धारित समय पर मैच शुरू नहीं हुआ। लंबे इंतजार के बाद दोनों टीमों संयुक्त विजेता घोषित कर दिया।