राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलेटिक्स के अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिमा दास की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। फ़िनलैंड में चल रही इस प्रतियोगिता में हिमा ने स्वर्ण पदक जीता है।

एथलेटिक्स के किसी भी विश्व चैंपियनशिप में ऐसा करने वाली हिमा पहली भारतीय हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि हिमा ने वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स के 400 मीटर रेस की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे भारत को गौरवांवित किया है। हिमा पर हमें गर्व है। हिमा की इस सफ़लता पर उन्हें मुबारकवाद और हिमा की ये जीत देश के युवा एथलीटों के लिए प्ररेणादायी है।

Scroll to load tweet…

हिमा ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स में 400 मीटर की रेस में पहला स्थान हासिल करने पर उन्हें बधाई देते हुए राष्ट्रपति कोविंद ट्वीट किया है, रफ्तार की नई स्टार हिमा को 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बधाई। एथलेटिक्स के ट्रैक से वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को ये पहला गोल्ड मेडल है। यह असम और पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। अब ओलंपिक पोडियम पर हिना को मेडल लेते हुए देखने का इंतज़ार है। 

Scroll to load tweet…