)
विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे पहलवान, चुने गए 20 में से 10 पहलवान हरियाणा से
हरियाणा के जूनियर पहलवान भी एशियन एशियन गेम्स की तरह ही विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जलवा दिखाने को तैयार हैं। सोनीपत के साई केंद्र में ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के 20 पहलवान मेडल जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 23 सितंबर तक स्लोवाकिया में आयोजित हो रही है।
हरियाणा के जूनियर पहलवान भी एशियन एशियन गेम्स की तरह ही विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जलवा दिखाने को तैयार हैं। सोनीपत के साई केंद्र में ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के 20 पहलवान मेडल जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 23 सितंबर तक स्कोलाविया में आयोजित हो रही है।
विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप चयनित पहलवानों में सबसे ज्यादा हरियाणा से हैं। प्रदेश से 10 पहलवानों का चयन किया गया है। साई खेल केंद्र के मैट पर पसीना बहा रहे यह देश के होनहार जूनियर खिलाड़ी हैं जो विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। कुल 20 पहलवानों में फ्रीस्टाइल से 10 पहलवान और ग्रीको रोमन के 10 पहलवान शामिल हैं।