Atal Pension Scheme: यूनियन फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में इस साल का पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट में सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन को लेकर भी बड़ी घोषणा की उम्मीद है। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि सरकार इसके राजकोषीय प्रभाव को देखते हुए एक प्रस्ताव का असिस्मेंट कर रही है और बजट पेश होने से पहले इसे डबल करने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार देश में सोशल सिक्योरिटी स्ट्रक्चर को मजबूत करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा सरकार श्रम संहिता (Labor Code) को लागू करने के लिए जमीन तैयार कर रही है।

6.62 करोड़ लोगों ने ओपेन कराया अटल पेंशन स्कीम एकाउंट
वर्ष 2024 के जून तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 6.62 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना में अपना एकाउंट ओपेन कराया है। वर्ष 2023-24 में 1.22 करोड़ नए एकाउंट खोले जा चुके हैं। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अटल पेंशन योजना को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रस्ताव रखे गए हैं, जिसमें गारंटीड एमाउंट बढ़ाना भी शामिल है। इन पर विचार किया जा रहा है।

मैक्सिमम एमाउंट बढ़ाने पर विचार
गौरतलब है कि फिलहाल अटल पेंशन योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये दिए जाते हैं, जिसे डबल करके 10, 000 रुपये पर मंथ करने पर विचार किया जा रहा है। पिछले महीने पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा था कि 2023-24 में अटल पेंशन योजना के तहत इनरोलमेंट स्कीम शुरू होने के बाद से सबसे अधिक रहा है। बताते चलें कि इस सोशल सिक्योरिटी स्कीम को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।

फाईनेंस मिनिस्टर ने कहीं थे ये बात
इस साल की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अटल पेंशन योजना को गारंटीड पेंशन एमाउंट वाली किफायती योजना के तौर पर डिजाइन किया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस योजना ने शुरुआत से अब तक 9.1% का रिटर्न दिया है और यह अन्य सेविंग स्कीम्स की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है।

 


ये भी पढ़ें...
सीनियर सिटिजन को अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी तगड़ी छूट- रेलवे ने 4 साल बाद फिर फिर लागू की ये स्कीम-चेक डिटेल