General Elections 2024: मतदाता पहचान पत्र (voter ID card)  एक आधिकारिक दस्तावेज़ के रूप में महत्वपूर्ण महत्व रखता है जो आपकी पहचान, निवास का पता, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक डिटेल्स को वेरीफाइ कर सकता है। इसकी आधिकारिक स्थिति को देखते हुए यदि आप अपना आवासीय पता (residential address) बदलते हैं, तो अपने वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करना बहुत जरूरी है।

वोटर आईडी कार्ड क्यो है आफिसियल डाक्यूमेंट?
लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वोटिंग के लिए मतदाता पहचान पत्र  (voter ID card) एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है। जिसका उपयोग आपकी पहचान, निवास, जन्म तिथि को वेरीफाई करने के लिए किया जा सकता है। चूंकि आपका वोटर आईडी कार्ड एक आफिसियल डाक्यूमेंट है। इसलिए यदि आपने अपना पता बदल लिया है तो आपको इसे अपडेट भी करना होगा। अगर अपडेट नहीं कराएंगे तो दिक्कत होगी।

वोटर आइर्ड कार्ड संसोधित कराने के लिए भरेंगे कौन से फार्म?
एड्रेस बदलने के बाद वोटर आईडी कार्ड संशोधित कराने के लिए यदि आपका नया निवास उसी निर्वाचन क्षेत्र में है, तो फॉर्म 8ए भरें अन्यथा फॉर्म 6 भरें और अपने नए निवास क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी(electoral registration officer& Assistant Electoral Registration Officer) के पास जमा कर दें। उसकी एक निर्धारित फीस लगती है। जिसे जमा करके आप आगे प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं। 

कब-कब है लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग? (General Elections 2024)
लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में होंगे। जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण 1 जून 2024 को होगा। इन्हीं के साथ उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा का भी चुनाव हो रहा है। 4 जून को वोटों की काउंटिंग कराई जाएगी। 

ये भी पढ़ें...
Ayushman Card बनवाने के लिए क्या है पात्रता- कहां और कैसे करें आवेदन? जाने पूरा Process