JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 31 मई 2024 को JEE एडवांस्ड 2024 के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी। JEE एडवांस्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट JEE एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकेंगे।
JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 31 मई 2024 को JEE एडवांस्ड 2024 के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी। JEE एडवांस्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट JEE एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकेंगे। छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपनी जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट 2024 तक पहुंच सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2024 के दोनों पेपरों के आधिकारिक प्रश्न पत्र पहले से ही वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
02 जून 2024 को वेबसाइट पर दिखेगी प्रोविजनल आंसर की
इस बीच प्रोविजनल आंसर की 2 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। शुरू में जारी की गई आंसर की केवल प्रोविजनल होगी क्योंकि यदि कोई छात्र किसी क्वेश्चन पर कमेंट या ऑब्जेक्शन करता है तो इसमें चेंजिंग हो सकती है।
फाइनल प्रोविजनल आंसर की इस दिन होगी जारी
आंसर की में क्वेश्चन के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेटों के पास 2-3 जून 2024 तक का समय होगा। कैंडिडेटों के कमेंट्स पर विचार करने के बाद प्रोविजनल आंसर की 9 जून 2024 को वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
दो पालियों में हुई थी जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा
ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम 2024 (JEE Advanced 2024) 26 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पॉली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, उसके बाद दूसरी पॉली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी। ये एग्जाम इंजीनियरिंग, साइंस और ऑर्कीटेक्चर जैसे क्षेत्रों में ग्रेजुएट डिग्री, इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री और बैचलर-मास्टर डबल डिग्री में ग्रेजुएट प्रोग्राम में इंर्टेंस के लिए आयोजित की जाती है।
ज्वाइंट सीट एलाटमेंट प्रॉसेज की पात्रता
JEE Advanced 2024 में रैंक हासिल करने वाले छात्र IIT में सीट के लिए ज्वाइंट सीट एलाटमेंट प्रॉसेज में भाग लेने के पात्र होंगे। सभी पात्र कैंडिडेटों को एक ही मंच के माध्यम से कोर्सेज और इंस्टीट्यूट के अपने पसंदीदा ऑप्शन भरकर ज्वाइंट सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।
JEE Advanced 2024 रेस्पांस शीट कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होंगा।
- इसके बाद IIT JEE Advanced response sheet लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- ऐसा करने के साथ जेईई एडवांस्ड रेस्पांस शीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
ये भी पढ़ें...
IIT मद्रास जांजीबार ने शुरू किया न्यू MTech प्रोग्राम- पात्रता से लेकर एडमिशन तक का जाने पूरा प्रॉसेज
Last Updated May 31, 2024, 5:47 PM IST