पटना। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक हो रहा है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, इसी बीच साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हो गए हैं और ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। बिहार पुलिस ने ठगी की इन घटनाओं को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

बिहार पुलिस की एडवाइजरी क्यों?

महाकुंभ के दौरान, होटल, ट्रांसपोर्ट और अन्य सर्विसेज की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नकली वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सस्ते ऑफर्स के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। बिहार पुलिस की एडवाइजरी में नकली वेबसाइट और फर्जी मोबाइल ऐप्स से बचने की सलाह दी गई है। आम लोगों से अपील की गई है कि वह सस्ती सेवाओं और ऑफर्स के लालच में न पड़ें। Google सर्च से मिली वेबसाइट्स और टोल-फ्री नंबर पर भरोसा न करें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.kumbh.gov.in का ही यूज करें।

बिहार पुलिस की अपील

बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook और X (पूर्व में Twitter) पर भी पोस्ट के जरिए लोगों को अवेयर किया है। आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि, "महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े से सावधान..! नकली वेबसाइट, फर्जी मोबाइल ऐप और अनजान कॉल्स के प्रति रहें सतर्क। जागरूक रहें, ठगी से बचें।"

कैसे बचें ठगी से?

आमतौर पर लोग ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। होटल, विशेष पूजा और स्नान से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही यूज करें। अनजान लिंक पर क्लिक न करें। रेलवे टिकट के लिए केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट देखें। फ्लाइट बुकिंग के लिए भी भरोसेमंद वेबसाइट ही चुनें। किसी संदिग्ध गतिविधि पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट के जरिए शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।

ये भी पढें-पीएम किसान योजना: फर्जी मैसेज से बचें, जानिए ठगी से बचने के तरीके