Railway Rules for Pregnant Women: अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, खासकर रात के समय, तो सबसे बड़ी समस्या बर्थ को लेकर होती है। वहीं अगर आप किसी प्रेग्नेंट महिला या फिर बुजुर्ग के साथ सफर में है तो ये समस्या और बढ़ जाती है। लोगों हमेशा कोशिश करते हैं कि उन्हें लोअर बर्थ मिले, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। अगर आपके साथ कोई प्रेग्नेंट महिला या बुजुर्ग सफर कर रहा है, तो रेलवे के नियमों के तहत आपको आसानी से लोअर बर्थ मिल सकती है।

लोअर बर्थ के लिए बुकिंग के समय चुनें ये ऑप्शन
रेलवे के नियमों के मुताबिक, लोअर बर्थ में बुजुर्गों को प्राथमिकता मिलती है। हालांकि रेलवे ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि लोअर बर्थ तभी मिलती है, जब वह उपलब्ध होती है। इसके लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर व्यवस्था है। वहीं, अगर आप रिजर्वेशन च्वाइस बुक के तहत टिकट बुक करते हैं तो बुकिंग के समय लोअर बर्थ अलॉट होने पर ही आपको लोअर बर्थ मिलेगी। हालांकि, अगर सीट अवेलेबल नहीं है तो सीट नहीं मिलेगी। अगर सीनियर सिटीजन लोअर बर्थ की सुविधा लेना चाहते हैं तो पुरुष की उम्र 60 साल से ज्यादा और महिला की उम्र 58 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

पुरुष और महिला एक ही टिकट पर करें यात्रा 
स्लीपर क्लास में हर कोच में छह लोअर बर्थ, थर्ड AC में हर कोच में तीन लोअर बर्थ और सेकंड AC में हर कोच में तीन लोअर बर्थ होती हैं। राजधानी, दुरंतो और फुली AC एक्सप्रेस ट्रेनों में 3AC में हर कोच में चार लोअर बर्थ होती हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए ये हैं रेलवे के नियम
गर्भवती या बुजुर्ग महिलाओं को भी कई सुविधाएं मिलती हैं। अगर आपके साथ कोई गर्भवती महिला यात्रा कर रही है तो उसे लोअर बर्थ में प्राथमिकता मिलती है। इसके अलावा 45 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को भी लोअर बर्थ में प्राथमिकता मिलती है। रेलमित्र के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक या महिलाएं लोअर बर्थ की सीट केवल बुकिंग काउंटर या रिजर्वेशन ऑफिस से ही बुक कर सकती हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर लोवर बर्थ मिलती है। 

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट लांच: नई Audi A5 पेट्रोल, डीजल और नए हाइब्रिड के साथ लेगी A4 की जगह- जाने फीचर और प्राइज