यूटिलिटी डेस्क।‌ जिस तरह आधार कार्ड और पैन कार्ड हर इंसान के लिए जरूरी होता है वैसे ही हवाई यात्रा करने वालों के लिए पासपोर्ट। दिन पर दिन  इंडियन पासपोर्ट की वैल्यू बढ़ती जा रही है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो किसी भी देश की यात्रा करना मुश्किल हो सकता है। इतना ही नहीं पासपोर्ट बनवाने के लिए भी कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वैसे तो आप सबने ब्लू पासपोर्ट देखा होगा लेकिन क्या  जानते हैं कि इंडियन पासपोर्ट दो अन्य रंगों में भी होता है जो खास लोग ही यूज कर सकते हैं तो चलिए आज हम आपको उसके बारे में बताते हैं।

1) डिप्लोमेट्स को मिलता है अलग तरह का भारतीय पासपोर्ट 

भारत के डिप्लोमेट्स को  अलग तरह का पासपोर्ट दिया जाता है जो उच्च श्रेणी का होता है। इनमें IAS, आईपीएस रैंक के अधिकारी होते हैं इसके अलावा कैबिनेट सचिव पद पर तैनात अधिकारियों को भी यही पासपोर्ट दिया जाता है जो अपने आप में बेहद खास और वीआईपी होता है इसके अलावा इसका रंग नीला ना होकर मैरून होता है।

2) गवर्नमेंट कर्मचारियों को दिया जाता है सफेद पासपोर्ट 

डिप्लोमेट्स को जहां मरहून रंग का पासपोर्ट दिया जाता है। तो वही सरकारी कर्मचारियों क सफेद रंग के पासपोर्ट दिए जाते हैं हालांकि यह उन गवर्नमेंट एम्पलाइज को मिलते हैं जो नौकरी के दौरान किसी देश की यात्रा करते हैं और वे सरकारी काम के लिए वहां जाते हैं। वहीं सामान्य नागरिकों के लिए नीले रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है।

3) ऑनलाइन कैसे करें पासपोर्ट के लिए आवेदन 

  1. पासपोर्ट  पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की ऑफिशल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर जाना होगा और वहां पर न्यू यूजर पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा।
  2. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को फिल करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट और ईमेल आईडी वेरीफाई करें।  इसके बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें और अप्लाई फॉर पासपोर्ट पर क्लिक करें। 
  3. अब  ड्रॉप डाउन लिस्ट में पास का पासपोर्ट ऑफिस चुनना होगा। पेमेंट करके पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें। पासपोर्ट कार्यालय जाना बेहद जरूरी है जहां पर फोटो और फिंगरप्रिंट कैप्चर किया जाएगा साथ में जन्म प्रमाण पत्र बर्थ सर्टिफिकेट और एजुकेशन क्वालीफिकेशन भी लेते जाएं। 
  4. यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद पुलिस आपकी आईडेंटिटी वेरीफाई करेगी और सब कुछ सही होने पर 15 से 20 दिन के अंदर पासपोर्ट पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर आ जाएगा।

यूटिलिटी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-