UGC-NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) जून 2024 एग्जाम के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम 18 जून 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। शिफ्ट 1 का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शिफ्ट 2 का एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

UGC-NET का एग्जाम कितने सब्जेक्ट के लिए होगा आयोजित?
UGC-NET 83 सब्जेक्ट के लिए OMR (पेन और पेपर) मोड में एग्जाम आयोजित किया जाएगा। एग्जाम का पूरा शेड्यूल NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। एग्जाम सेंटर के शहर की सूचना के बारे में नोटिफिकेशन NTA की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in और www.nta.ac.in पर एग्जाम से 10 दिन पहले डाली जाएगी। ये एग्जाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्वाइनिंग और Phd में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

UGC-NET एग्जाम कब से और क्यों कराया जा रहा?
UGC-NET एक इंपार्टेंट एग्जाम है, जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्वाइनिंग और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में Phd प्रोग्राम में प्रवेश सहित विभिन्न एजूकेशनल एक्टीविटीज के लिए इलेजिबिलटी तय करती है। ये एग्जाम NTA द्वारा दिसंबर 2018 से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जा रहा है। UGC-NET हर वर्ष 2 बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।

JRF के लिए क्या तय किया गया है मानक? 
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करना और/या असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए पात्रता UGC-NET के पेपर-I और पेपर-II में कैंडिडेट के ओवरआल परफारमेंश पर निर्भर करती है। केवल असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए इलेजिबिलटी प्राप्त करने वाले कैंडिडेट JRF अवार्ड के लिए कंसीडर किए जाने के पात्र नहीं हैं। सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों पर सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/राज्य सरकारों के रूल्स एंड रेगुलेशन लागू होंगे।

 


ये भी पढ़ें...
CBSE ने चुनिंदा स्टूडेंटों को दिया ये सुनहरा मौका- परफार्मेंस इंप्रूवमेंट करने के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई