Free Electricity: प्राईवेट ट्यूबवेल किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मुफ्त बिजली योजना के तहत वे 15 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार की ओर से बिजली विभाग को पत्र भेजा गया है। प्रदेश में सिंचाई के लिए प्राईवेट ट्यूबवेल वाले कुल 30 हजार 400 किसान हैं। सरकार ने पिछले फाईनेंसियल ईयर में सिंचाई के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी।

बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं मिलेगा फ्री बिजली स्कीम का लाभ
गर्वनमेंट की ओर से जारी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक प्राईवेट नलकूप के बकाएदारों को एक अप्रैल 2023 से पहले बकाया बिल जमा करना होगा। साथ ही उनके नलकूप पर बिजली मीटर लगा होना भी जरूरी है। बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए इन क्राईटेरिया को पूरा करने वाले किसानों के लिए रजिर्स्टेशन डेट 30 जून तय की गई थी। लेकिन करोड़ों रुपये बकाया वाले अधिकांश किसानों ने न तो अपना ड्यूस बिल जमा किया और न ही रजिस्ट्रेशन कराया।

अभी तक किसानों ने रजिर्स्टेशन में नहीं दिखाई दिलचस्पी
डिपार्टमेंटल डेटा के मुताबिक यमुनापार और गंगापार से अब तक मात्र 1294 किसानों (4%) ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 29 हजार 106 किसान रजिस्ट्रेशन न कराने के कारण अभी भी बिल माफी योजना से दूर हैं। अधीक्षण अभियंता लोकेश चंद्र और नजम अहमद ने बताया कि प्राईवेट नलकूपों की बिजली बिल माफी योजना में रजिर्स्टेशन डेट बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन डेट 30 जून 2024 थी, जिसे अब 15 जुलाई 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन 
निजी नलकूपों के लिए बिजली बिल माफी का लाभ लेने के लिए प्रत्येक नलकूप का पंजीकरण जरूरी है। जोन 2 के मुख्य अभियंता वीडी अंबरदार ने बताया कि कनेक्शनधारक उपखंड कार्यालय में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट UPPCL.org पर जाकर उत्तर प्रदेश कृषक विद्युत बिल माफी योजना पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: मात्र 500 रुपए महीने का इन्वेस्ट करने पर मिलेंगे 4,12,321 रुपये, चेक करें योजना का डिटेल