मुरैना की मां ने गायब बेटे के लिए लगाई पीएम से गुहार

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक माँ ने अपने गायब बेटे को तलाशने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है। 

Team MyNation | Updated : May 08 2019, 07:31 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक माँ ने अपने गायब बेटे को तलाशने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है। 

मुरैना जिले के सबलगढ निवासी सुनीता जादौन ने बताया कि मेरा पुत्र केरल, सेलेश सेठ के यहां मजदूरी करता था सेठ मेरे पुत्र को बहला फुसलाकर अरब देश ओमान में काम के बहाने लेगया जहां यूट्यूब पर नबीर नामक पाकिस्तान के लड़के से बहस हो गई अब नबीर ने मेरे पुत्र को मार दिया या किसी षडयंत्र कर कहीं जेल में बंद करदिया सेलेश सेठ फोन पर कहता है कि मुझे नहीं मालूम कहा है जबकि सेठ सेलेश ही ले गया था।

सुनीता ने बताया कि जब वह मुरैना जिले के सबलगढ थाना मे रिपोर्ट करने गई तो टीआई ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।